3955

स्थानों पर जिले में स्थापित है होलिका

39

कुल थाने हैं जिले में

27

थाने हैं संवेदनशील

12

थाने ही हैं सामान्य

थानों के साथ बीट पुलिस को किया गया एलर्ट, प्रत्येक होलिका पर लगायी गयी ड्यूटी

PRAYAGRAJ: होलिका दहन पर्व जिले भर में बुधवार को मनाया जायेगा. जिले भर में होलिका की स्थापना वसंत पंचमी के दिन ही हो चुकी है. मंगलवार को होलिका में लकडि़यां डालने वाले जोश में दिखे. लोक सभा चुनाव की घोषणा हो जाने के बीच में पड़ रहे पर्व से इस त्यौहार की संवेदनशीलता बढ़ गयी है. दो तिहाई से अधिक थाना क्षेत्रों में स्थापित होलिका स्थलों को संवेदनशील घोषित कर दिया गया है. बीट दरोगा और सिपाही को एलर्ट करते हुए यहां पुलिस की तैनाती कर दी गयी है.

शहर क्षेत्र में स्थिति ज्यादा नाजुक

गांव-देहात की तुलना में शहर क्षेत्र में स्थापित होलिका स्थलों को ज्यादा संवेदनशील माना गया है. शहर और इससे लगे एरिया के कुल 17 थानों में से सिर्फ तीन जार्जटाउन, अतरसुइया और सिविल लाइंस ही ऐसे हैं जहां पुलिस के लिए स्थिति थोड़ी बेहतर है. इन थाना क्षेत्रों के सभी होलिका स्थल को सामान्य श्रेणी में रखा गया है.

थाना होलिका स्थल स्थिति

कोतवाली 76 संवेदनशील

खुल्दाबाद 70 संवेदनशील

करेली 60 संवेदनशील

शाहगंज 24 संवेदनशील

धूमनगंज 96 संवेदनशील

कैंट 45 संवेदनशील

कीडगंज 44 संवेदनशील

मुट्ठीगंज 24 संवेदनशील

कर्नलगंज 101 संवेदनशील

शिवकुटी 44 संवेदनशील

दारागंज 55 संवेदनशील

झूंसी 85 संवेदनशील

नैनी 109 संवेदनशील

औद्योगिक क्षेत्र 58 संवेदनशील

जार्जटाउन 70 सामान्य

सिविल लाइंस 70 सामान्य

अतरसुइया 71 सामान्य

----------------------

(डाटा स्रोत विभागीय सूत्र, कुल 39 थानों में 3955 जगह जलेगी होगी)

----------------------

बाक्स

पर्व पर फुल प्रूफ रहेगी सिक्योरिटी

02

कंपनी पीएसी करेगी मूवमेंट, जवान हर समय रहेंगे अलर्ट

100

सिपाही सीतापुर ट्रेनिंग सेंटर से आए डयूटी के लिए

1000

होमगार्ड की डयूटी लगायी गयी है इन स्थलों पर

300

पीआरडी जवानों की मांग पर्व पर सुरक्षा के लिए की गई है

अफसरों को निर्देश

एसपी गंगापार, यमुनापार और एसपी सिटी लगातार करेंगे भ्रमण

प्रशासनिक प्रतिनिधि के रूप में एसडीएम लेते रहेंगे जायजा

सभी थाना प्रभारी का मूवमेंट तय किया गया

एलआईयू और सादी वर्दी में भी फोर्स हर क्षेत्र में एक्टिव होगी

बाक्स

इन कारणों से हो सकता है विवाद

मुहूर्त से पहले अराजकतत्वों द्वारा होलिका दहन कर देना

नशे में सड़क पर हुड़दंग और पब्लिक को जबरन रोकना

किसी की दुकान या उसके बाहर का सामन होलिका में डाल देना

होलिका की लकड़ी के लिए जबरन धन वसूली करना

महिलाओं पर भद्दे व अश्लील कमेंट पास करना

निर्विवाद होली खेलने वालों को परेशान नहीं किया जायेगा. जो लोग विवाद की स्थिति पैदा करेंगे या विवाद करेंगे पुलिस उनके साथ सख्ती से पेश आएगी. पर्व के पहले व दूसरे दिन भी पुलिस का सख्त पहरा होगा.

नरेंद्र कुमार सिंह,

एसपी गंगापार

बाक्स

होलिका में डाल दिया पुराना बिस्तर-टायर

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने रियलिटी चेक किया तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आये. कीडगंज में पब्लिक ने होलिका में पुराने रजाई-गद्दे के साथ कूड़ा कचरा डाल दिया था तो पत्थर गिरजाघर के सामने होलिका पर टायर का ढेर लगा दिया गया. विवाद की आशंका के चलते इस पर कोई ऐतराज करने वाला भी नहीं था.

Posted By: Vijay Pandey