-होलिकाओं के जरिए वोट डालने की अपील

KANPUR: इस बार होलिकाएं भी इलेक्शन के रंग में रंगी नजर आ रही हैं। होलिकाओं के जरिए लोगों से पॉर्लियामेंट इलेक्शन में बढ़-चढ़कर वोट डालने की अपील की जा रही है। ऐसी ही एक होलिका नुक्कड़ सोसाइटी ने लाटूश रोड मार्केट पर सजाई है। इस होलिका की एक और खासबात है मो.अली सयानी ने ये होलिका सजाकर साम्प्रदायिक सौह्रार्द का संदेश भी दिया है।

फ्0 अप्रैल को कानपुर नगर पार्लियामेंट सीट के लिए वोटिंग है। इलेक्शन में अधिक से अधिक वोटिंग कराने के लिए एडमिनिस्ट्रेशन, इलेक्शन ऑफिसर्स हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में अबकि बार होलिकाओं के लिए जरिए भी कुछ इसी तरह की अपील की जा रही है। लाटूशरोड मार्केट में सजी होलिका में 'सारे काम बाद में मताधिकार पहले, वोट डालने के लिए वोटर आईडी ले जाना ना भूलना आदि संदेश देती हुई तख्तियां भी लगाई हैं। एक में तो होलिका, प्रहलाद से कह रही हैं कि हैलो, प्रह्ललाद आज रात मैं तो चली जाऊंगी, लेकिन तुम फ्0 अप्रैल को वोट जरूर डालना। इस होलिका को सजाने वाले मो.अली सयानी, सुनील अरोड़ा ने कहा कि लोकतन्त्र का सबसे बड़ा पर्व है। इसमें हर एक को वोटर को वोट जरूर डालना चाहिए। कुछ इसी थीम के साथ होलिका सजाई गई है।

Posted By: Inextlive