हॉलैण्ड हॉल में 22 मई को हुई थी कार्रवाई, बुधवार को कमरा नम्बर 70 का तोड़ा गया ताला

ALLAHABAD: हॉलैण्ड हाल हॉस्टल में हुई कार्रवाई बेअसर साबित हुई। अराजकतत्वों ने बुधवार को कमरा नम्बर 70 का ताला तोड़ दिया। मामले में हॉस्टल के अधीक्षक डॉ। अशोक ने चीफ प्रॉक्टर प्रो। राम सेवक दुबे को अवगत कराया और कर्नलगंज कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। 22 मई को हॉलैण्ड हाल में कार्रवाई की गई थी इस दौरान बमबाजी के साथ कई विवाद हुए थे। हॉस्टल के सभी 142 कमरों में विश्वविद्यालय प्रशासन से ताला लगाया था। बुधवार को हॉस्टल के अधीक्षक डॉ। अशोक कमरों का निरीक्षण कर रहे थे तो कमरा नम्बर 70 का ताला टूटा मिला। उन्होंने इसकी जानकारी चीफ प्रॉक्टर प्रो। दुबे को दी और उनके निर्देश पर कर्नलगंज कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ हॉस्टल की सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने की प्राथमिकी दर्ज कराई।

Posted By: Inextlive