हाल ही में अमरीकी गायिका और संगीतकार केटी पेरी ने मिलान फ़ैशन वीक के दौरान वहां मौजूद तमाम लोगों के सामने एक अभद्र शब्द का इस्तेमाल किया.


दरअसल केटी पेरी को इस शो में डिज़ाइनर जर्मी स्कॉट के कलेक्शन को स्टेज पर पेश करना था लेकिन केटी पूरे एक घंटे देर से इस समारोह में पहुंचीं. इस पर वहां मौजूद लोगों के सब्र का बांध टूट गया.जैसे ही केटी रैंप पर सज-धज कर कैटवॉक के लिए पहुंचीं, लोगों ने उनकी हूटिंग शुरू कर दी.इस पर केटी भी ग़ुस्से में आ गईं और उन्होंने लोगों की तरफ़ इशारा करते हुए एक बेहद अभद्र शब्द का इस्तेमाल किया.बीबर की 'बदसलूकी'मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री  लिंडसे लोहान पर इस तरह के कई आरोप लग चुके हैं.उन पर शराब पीकर गाड़ी चलाने से लेकर जूलरी शोरूम में चोरी जैसे आरोप भी लग चुके हैं. इसके लिए उन्हें कई बार रिहैबिलिटेशन सेंटर भी भेजा गया.


मशहूर ब्रितानी मॉडल  नाओमी कैंपबैल पर एक विमान यात्रा के दौरान दो पुलिस अधिकारियों के साथ मारपीट करने और गाली गलौच के आरोप लगे थे.उनके घर पर काम करने वाली एक महिला कर्मचारी ने भी उन पर एक दफ़ा मारपीट का आरोप लगाया था.बॉलीवुड भी पीछे नहीं

अभिनेता  शाहरुख़ ख़ान का एक आईपीएल मैच के दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों से झगड़ा भला किसे याद नहीं. आईपीएल-2012 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक मैच के बाद जब शाहरुख़ ख़ान अपने कुछ दोस्तों के साथ मैदान में घुस रहे थे तो वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोका.वीडियो फ़ुटेज में देखा गया कि शाहरुख़ और सुरक्षाकर्मियों के बीच तीखी तकरार हो रही है और दोनों तरफ़ से आरोप प्रत्यारोपों की बौछार हो रही है.इस घटना के बाद शाहरुख़ ख़ान के वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश करने पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था.अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर भी साल 2012 में एक रेस्त्रां में एक एनआरआई ने मारपीट का आरोप लगाया था जिसके बाद सैफ़ के ख़िलाफ़ पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर चार्जशीट भी दायर की थी.

Posted By: Subhesh Sharma