एजेंट 007 यानी की जेम्स बॉन्ड को फिर से पर्दे पर लाने के लिए डायरेक्टर मिल गया है। जानें कौन हैं वो...


features@inext.co.in  KANPUR: पूरी दुनिया में अपनी जासूसी के कारनामे दिखाकर लोगों को हैरान करने वाला एजेंट 007 यानी जेम्स बॉन्ड को बड़े परदे पर आने में अभी दो साल का समय लगेगा। वो इस बार 2020 में वेलेंटाइंस डे के मौके पर आ रहे हैं। इस फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी गई है। अगले साल होगी रिलीजसोर्स के मुताबिक ये फिल्म अगले साल चार मार्च में फ्लोर पर जाएगी और 14 फरवरी 2020 को रिलीज होगी। जाहिर सी बात है कि लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार होगा। इस फिल्म को पहले डैनी बोएल डायरेक्ट कर रहे थे लेकिन बाद में क्रिएटिव डिफरेंसेज की वजह से वो फिल्म से बाहर हो गए। कैरी जोजी फुकुनागा हैं नए डायरेक्टर


उनकी जगह कैरी जोजी फुकुनागा को बॉन्ड 25 को डायरेक्ट करने का मौका मिला है। उनकी पिछली फिल्म बीस्ट्स ऑफ नो नेशन थी। इसमें इदरिस अल्बा ने लीड रोल किया था। डेनियल क्रेग ही फिल्म में जासूस का लीड रोल प्ले करेंगे। उन्होंने इसके लिए करीब 450 करोड़ रुपए की फीस ली है। 'सेक्रेड गेम्स' 'सीजन 2' का टीजर वीडियो हुआ रिलीज, इस पार्ट में ये बातें होंगी खास

'गोलमाल अगेन' के बाद रोहित शेट्टी की इस फिल्म में नजर आएंगे अजय देवगन

Posted By: Vandana Sharma