55 वर्षीय जॉन डेविड्स बेघर व्यक्ति हैं और वह भोजन के लिए सैकड़ों साल पुरानी सिख धर्म की परंपराएं मानने लगे हैं.


सिख वेलफ़ेयर एंड अवेयरनेस टीम (एसडब्ल्यूएटी या स्वैट) की एक वैन से अभी-अभी उन्हें गर्म सूप, ड्रिंक्स और चॉकलेट बार मिला है.मध्य लंदन स्थित इस स्ट्रैंड में हर हफ़्ते यह वैन आती है और सिख समुदाय के कुछ स्वयंसेवक ग़रीबों को खाने की चीज़ें बांटते हैं.लंगर का मतलब दान दिए गए धन से हरी सब्ज़ी और पौष्टिक खाना बनाकर हर समुदाय और श्रेणी के लोगों को मुफ़्त में खिलाने से होता है.दूसरों की मददआज पूरे ब्रिटेन के हर गुरुद्वारे में हज़ारों लंगर लगते हैं.भारत के बाहर, गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा सबसे बड़ा गुरुद्वारा है, जो हफ़्ते के दिनों में 5000 लंगर और सप्ताहांत में 10,000 लंगर खिलाता है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh