एक्साइज डयूटी में कटौती से बाइकों के रेट में 7600 रुपये तक की कमी जानिए कौन- सी बाइक हुई कितनी सस्ती.


एक्साइज में कटौतीअंतरिम बजट में एक्साइज ड्यूटी में कटौती की घोषणा के होने के बाद इसका असर दिखने लगा है. देश की सबसे बड़ी टू- वीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प और होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने टू- वीलर्स के दाम घटा दिए हैं. जहां होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने टू- वीलर्स के रेट में 7,600 रुपये की कमी करी है. तो वहीं हीरो मोटोकॉर्प ने 4,500 रुपये तक की कटौती की है.कितने कम हुए दाम


हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड ने एक बयान जारी किया है. जिसमें उसने कहा, 'हमने एक्साइज ड्यूटी में कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने का निर्णय लिया है. इसीलिए हमने अपनी गाड़ियों के दाम 2 परसेंट से 5 परसेंट तक घटाए हैं. एक्साइज में कटौती के कारण टू- वीलर्स में 4,500 रुपये तक की कमी की गई है.' हीरो मोटोकॉर्प ने मोटरसाइकिलों में करिज्मा जेडएमआर, इंपल्स, स्प्लेंडर और ग्लैमर के दामें में कमी की हैं.1600 रुपए सस्ती हुईं नीयो

होंडा मोटरसाइकिल ने भी कहा, 'होंडा ने ड्यूटी में 4 फीसद की तक दाम कम करने किए हैं और कंपनी ने अपने ग्राहकों को पूरा लाभ तुरंत देने का निर्णय किया है.' इससे कंपनी की ड्रीम नियो मोटरसाइकिल की कीमत 1,600 रुपये घट जाएगी. जबकि सीबीआर 250आर की कीमत में 7,600 रुपये की कमी आएगी. ड्रीम नियो की दिल्ली शोरूम में कीमत 43,150 रुपये और 47,289 रुपये के बीच है, जबकि सीबीआर 250 आर की कीमत 1.58 लाख रुपये और 1.93 लाख रुपये के बीच है.

Hindi news from Business news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma