Honda ने आज Rs 117385 की वर्ल्ड क्लास इकोनोमिक स्पोर्ट्स बाइक CBR150R लांच की. इस बाइक को कंपनी Delhi Auto Expo में डिस्प्ले कर चुकी थी.


इंडियन ऑटो मार्केट को ध्यान में रखते हुए हांडा ने CBR150R के दो मॉडल्स लांच किये हैं. हांडा के स्टैंडर्ड मॉडल का प्राइस Rs 1,16,385 और डील्क्स मॉडल का प्राइस Rs. 1,17,385 है.बाइक लवर्स अगर इसी रेंज में और च्वाइस ढ़ूंढ़ रहे हैं तो उनके पास ऑप्शंस में KTM Duke 200 और जल्द ही लांच होने वाली New Bajaj Pulsar 200NS , Hero Karizma ZMR. CBR150R का लाइट और कॉम्पैक्ट DOHC 150cc इंजन जो कि 10,500rpm पर 17.6PS की पीक पॉवर और 8,500rpm पर 12.66Nm की पीक टार्क जेनरेट करेगा. ये सिटी राइडिंग कंडिशंस के लिए आइडियल है.जैपनीस बाइक मैन्युफैक्चरर मार्च 2012 के एंड तक मानेसर प्लांट से पहले बैच की 750 बाइक यूनिट्स रोल आउट करने वाले हैं. यामाहा की R15 2.0 भी इसी रेस में शामिल है दोनों बाइक्स एक दूसरे को अच्छा कॉम्पटीशन देंगी.
Honda  CBR 250R की तरह Honda CBR150R हांडा की VFR 1200 से इंस्पायर्ड है. इस बाइक की हेड लाइट्स, फ्यूल टैंक और साइलेंसर CBR250R की तरह ही है . हम कह सकते हैं कि ये बाइक CBR250R का टोन्ड वर्ज़न है. इस कंपनी की और बाइक्स की तरह ही इस बाइक से भी उम्मीद की जा रही है कि ये बाइक स्पोर्टी, स्विफ्ट और ब्रियंटली इंजीनियर की गई होगी.

Posted By: Surabhi Yadav