जापानी ऑटो कंपनी होंडा इंडिया में नया टू व्‍हीलर लांच करने के लिए एक प्रोजेक्‍ट पर काम कर रही है. कंपनी का विश्‍वास है कि वह अगले साल तक इंडियन मार्केट में इसे लांच कर देगी. कंपनी को उम्‍मीद है कि इससे उसका टू व्‍हीलर मार्केट शेयर बढ़ेगा.


100 परसेंट इंडियनहोंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) के सीईओ कैते मुरामत्सु ने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर कंपनी के दो अहम भाग एचएमएसआई व आरएंडडी के लगभग 200 इंजीनियर कार्य रहे हैं. यह प्रोडक्ट 100 परसेंट इंडियन मेड होगा. हालांकि उन्होंने ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि यह स्कूटर होगा या मोटरसाइकिल.मानेसर प्लांट में हो रहा कामप्रोजेक्ट के बारे में कंपनी के वाइज प्रेसिडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग) यादविंदर सिंह गुलेरिया ने बताया कि यह काम कंपनी के मानेसर प्लांट पर हो रहा है. वहां एक ही छत के नीचे सभी टेक्निकल फैसिलिटी है. इस प्रोजेक्ट पर एचएमएसआई व आरएंडडी के 200 इंजीनियर कार्य कर रहे हैं.एक्टिवा-1 लांच
दूसरी तरफ, होंडा ने बुधवार को नया स्कूटर एक्टिवा-1 लांच किया. दिल्ली में इसकी कीमत 44,200 रुपये है. बगैर गियर वाले इस स्कूटर में 110 सीसी का इंजन है. इस माह के अंत तक यह बजारों में उपलब्ध हो जाएगा.

Posted By: Satyendra Kumar Singh