RANCHI : खुल्लम-खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों. इस दुनिया से नहीं डरेंगे हम दोनों. प्यार हम करते हैं चोरी नहीं- मिल गए दिल जोराजोरी नहीं. मस्ती भरे गीतों के इन्हीं बोलों की तरह वेलेंटाइन डे की मस्ती रांचीआइट्स पर सर चढ़कर बोली. अपनी चाहत से प्यार का इजहार करने का ये बेहतरीन मौका रांचीआइट्स ने नहीं गंवाया. कहीं किसी जोड़े ने झुककर अपने प्यार का इकरार किया तो किसी ने इस मौके पर अपनी माशूका को बांहों में भरने का मौका नहीं गंवाया.


मैं ये इकरार करता हूं

सिटी के एक प्रीमियर बिजनेस इंस्टीट्यूट में अपनी प्रेमिका को देखकर एक जवान से रहा न गया। उसने आव देखा न ताव, बस प्रेमिका के कदमो तले गिरकर प्यार का इकरार कर दिया। प्रेमिका को भी मानो इसी दिन का इंतजार था। उसे भी प्रेमी का अंदाज पसंद आया।

ये गुलाब नहीं मेरा दिल है
प्रेमोत्सव परवान चढ़ रहा हो, तो भला गुलाब के बिना इकरार का मजा कहां आता है। एक प्रेमी ने अपनी माशूका को गुलाब प्रेजेंट किया और बड़ी अदा से उसे अपनी बांहों में भरकर ये जता दिया कि वह उसकी प्यार भरी पलकों के तले अपने सपनों का संसार बसाना चाहता है। गुलाब का फूल पाकर माशूका भी खिल उठी और उसने भी कांपते होंठों से अपने आशिक की चाहत कबूल होने का एलान  कर दिया। वेलेंटाइन डे के दिन सिटी के गिफ्ट शॉप और फ्लावर डेकोरेटर्स की चांदी रही। शॉप्स में हर्ट शेप्ड बैलून और म्यूजिकल काड्र्स की जमकर बिक्री हुई। म्यूजिकल काड्र्स कि ये खासियत है कि यह खोलते ही आसानी से दो दिलों को प्यार में जोडऩे का संदेश बयां कर देता है। फोटो फ्रेम और टेडीज का भी लव कपल्स ने एक दूसरे को खूब गिफ्ट किया। वेलेंटाइन डे में गुलाब की बिक्री जबर्दस्त हुई। लाल गुलाब के दाम में 50 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद भी इसकी जबर्दस्त बिक्री हुई। वेलेंटाइन डे के लिए गुलाब की एडवांस बुकिंग भी हुई।

पहरा भी नहीं रोक सका इजहार
वेलेंटाइन डे का शिवसेना का विरोध और पार्कों पर पुलिस का पहरा भी युवा दिलों के इजहार-ए-मोहब्बत को नहीं रोक सका। सुबह नौ बजे से ही पार्कों में इजहार-ए-मोहब्बत के लिए प्रेमी जोड़ों की भीड़ लगी हुई थी। हालांकि दोपहर में शिवसेना के विरोध के बाद प्र्रेमी जोड़े पार्कों से नदारद दिखे। लेकिन उनकी प्यार की महफिल रेस्टोरेंट और क्लब में जमी। वेलेंटाइन डे को कुछ प्रेमी जोड़ों ने अपने प्यार का इजहार खुल कर किया तो कुछने प्यार का इजहार करने के अपने डर का गला घोंटते हुए सहमे स्वरों में 'आइ लव यूÓ बोल डाला। हालांकि वेलेंटाइन डे को लेकर पैरेंट्स अपने बच्चों के प्रति काफी सख्त रहे और लड़कियों को कॉलेज और इंस्टीट्यूट से सीधे घर आने की नसीहत मिली।

रजिस्ट्रेशन ऑफिस में भी भीड़
वेलेंटाइन डे को लेकर रजिस्ट्री ऑफिस में भी प्रेमी जोड़ों की भीड़ लगी रही। इनमें से कई ऐसे थे, जिन्होंने एक महीना पहले आवेदन दिया था और थर्सडे को विवाह करने की इच्छा रखते थे। वेलेंटाइन डे को भुनाने के लिए होटलों और रेस्टोरेंट्स ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। इस मौके पर सिटी के कई रेस्टोरेंट्स में डिस्काउंट के साथ वेलेंटाइन डिश भी परोसे गए। शाम ढलने के साथ ही पूरी सिटी वेलेंटाइन डे के रंग में रंग गई और देर रात तक

दिलों ने दिलों को प्रेम संदेश दिया.
प्री स्कूल चेन ट्री हाउस ने थर्सडे को प्यार को एक नया आयाम देते हुए वेलेंटाइन डे को ग्रैंड पैरेंट्स डे के रुप में मनाया। बच्चों ने अपने ग्रैंड पैरेंट्स के स्नेह और लगाव का अनोखे उत्सव में ोस्वागत किया। कई गतिविधियों गायन, नृत्य और स्केटिंग से उनका मनोरंजन किया।

Posted By: Inextlive