PATNA : नगर निगम की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ चलाए गए अभियान में मंगलवार को शहर के कई एरिया में निगम की जेसीबी गरजी। सड़क किनारे अवैध होर्डिग और बैनर को हटाने के साथ गुमटी, झोपड़ी तोड़ी गई। नियम विरूद्ध तरीके से सड़क किनारे रखे गए बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के लिए इस्तेमाल होने वाली मिक्स्चर मशीन आदि भी नगर निगम ने जब्त किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल और जिला प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी रही। एक सप्ताह से शुरू इस इंक्रोचमेंट अभियान को जहां निगम के तीन अंचलों ने शुरू कर दी है वहीं सिटी अंचल में अभीतक अतिक्रमणकारियों के खिलाफ निगम ने कोई मुहिम शुरू नहीं की। इसकी वजह से अतिक्रमण पर निगम की कार्रवाई ही सवालों से घिर चुके हैं।

85 अवैध बैनर और पोस्टर हटाए गए

डीएम कुमार रवि के निर्देश पर ईओ एनसीसी अंचल शैलेष कुमार और टीम के इंक्रोचमेंट अभियान में एजी कॉलोनी से 90 फिट हनुमान मंदिर तक अतिक्रमण हटाया गया। 85 बैनर, पोस्टर हटाया गया और सड़क किनारे रखे गए गिट्टी बालू को निगम ने जब्त किया। टीम के अधिकारियों ने 2 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया। इसीक्रम में दानापुर नगर परिषद में दीघा रामजीचक से पेट्रोल पंप तक अतिक्रमण हटाया गया। 35 अवैध होर्डिग, बैनर हटाए गए। टीम के अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों से 38 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया।

Posted By: Inextlive