नसबंदी शिविर में उजागर हुई अस्पताल प्रशासन की अमानवीयता

ठंड के कारण कई महिलाओं की हालत बिगड़ी, परेशान हुए परिजन

SIRATHU : सीएचसी सिराथू में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत आयोजित नसबंदी शिविर में अस्पताल प्रशासन की अमानवीयता सामने उभर कर आ गई। आपरेशन के बाद महिलाओं को भरी ठंड में जमीन पर लेटा दिया गया। इससे उनकी हालत खराब हो गई। इसके चलते परिजनों को परेशानी उठानी पड़ी।

नहीं किया भर्ती

नसबंदी शिविर में महिलाओं का दूरबीन विधि द्वारा आपरेशन किया गया और उन्हें भर्ती कराने के बजाए घर जाने को कह दिया गया। विवश होकर महिलाओं को अस्पताल में जमीन पर लेटकर ही घर जाने के लिए वाहनों का इंतजार करना पड़ा। परिवार नियोजन के अंतर्गत सिराथू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डा। एनबी सिंह के नेतृत्व में दूरबीन विधि द्वारा नसबंदी शिविर का आयोजन गुरुवार को किया गया। इसमें क्षेत्र के दर्जनों गांव की आशाएं अपने-अपने गांव से नसबंदी के लिए महिलाओं को नसबंदी कराने के लिए अस्पताल ले आई थी। यहां पर डाक्टर द्वारा ऑपरेशन किया गया, परंतु इस शिविर में अव्यवस्था का माहौल रहा। कैंप में ऑपरेशन के बाद मरीजों को बने वार्डों में भर्ती न करके बाहर छोड़ दिया गया। वह लोग एंबुलेंस के इंतजार में काफी देर तक सीएचसी के बाहर फर्श पर पड़ी पीड़ा से कराहती रहीं। नसबंदी के बाद मरीजों की सुधि लेने वाला अस्पताल का कोई डॉक्टर व कर्मचारी नहीं दिखा। देर शाम को जब एंबुलेंस आई तो नसबंदी के मरीज अपने-अपने घर पहुंच सके।

Posted By: Inextlive