चमेली और ये साली ज़िंदगी के निर्देशक सुधीर मिश्रा की क्राइम की दुनिया की एक अलग किस्म की कहानी

OTT: Hotstar
Cast: सुधीर मिश्रा (डायरेक्टर), टिस्का चोपड़ा, रोनित रॉय, प्रवीण डबास
Rating: 4 STARS
कहानी
अपनी कर्तव्य और घर मे होस्टेज हुए उसके परिवार के अंतर्द्वंद में फस गई डॉक्टर की कहानी
समीक्षा
कोई कुछ भी कह ले हॉटस्टार पे आई तीन नई सीरीज में ये सबसे ज़्यादा रोमांचक और मनोरंजक है। जिस तरह से इसमें ट्विस्ट ऑर टर्न आते है, वैसे ला पाना तब तक पॉसिबल ही नहीं जब तक बांध कर एक क्रिस्प स्क्रिप्ट न लिखी गई हो। दिल्ली में बेस्ड ये सीरीज इतनी बढ़िया लिखी हुई है कि किसी भी मोड़ पर आपको बोरियत महसूस नहीं होती। इसकी एडिटिंग को भी खास मानना चाहिए कि एक भी सीन एक्स्ट्रा या गायब नहीं लगता। अंत तक ऊंट किस करवट बैठेगा ये पता लगा पाना बड़ा ही मुश्किल काम है।

Taken hostage in her own home; watch Dr. Meera Anand make the most difficult decision of her life. Would she kill an innocent man to save her family? #Hostages releasing on 31st May.#HotstarSpecials @RonitBoseRoy @tiscatime @parvindabas @IAmSudhirMishra pic.twitter.com/XK8Puz6pKY

— Hotstar Specials (@HotstarSpecials) May 18, 2019


अदाकारी
टिस्का चोपड़ा इस सीरीज की मेन लीड हैं, उन्ही के इर्द गिर्द सारा का सारा ड्रामा रचा गया है। उनके एक्सप्रेशन इतने सटीक हैं कि आधा काम तो वही कर देती हैं। रोनित रॉय इसका दूसरा वो हिस्सा हैं जो देखने लायक हैं। वो इस सीरीज के वेट को अपने कंधों पर लाद के चलते हैं। प्रवीण डबास भी अपने रोल को भरपूर निभाते हैं।
कुलमिलाकर यू तो ये 2103 में आई होस्टेजस नाम की कृति की कॉपी है पर जिस तरह से क्रिमिनल जस्टिस की तरह इसे इंडियन रंग ढंग में ढाला गया है उस कारण से ये भी एक बढ़िया थ्रिलर बन के उभरती है। मस्ट वाच।
Reviewed By- Shakeb Sayed

Posted By: Molly Seth