Varanasi : बीएचयू में पढऩे वाले स्टूडेंट्स की चाहत होती है कि उसे कैंपस में बने हॉस्टल्स में रहने का भी मौका मिले. बहुत से लकी स्टूडेंट्स को ये अवसर मिलता भी है. हालांकि बहुत से ऐसे भी हैं जिन्हें पिछले सेशन में हॉस्टल मिला था लेकिन इस सेशन में उन्हें इस फैसिलिटी से वंचित होना पड़ सकता है. जी हां बीएचयू एडमिनिस्ट्रेशन ने इस बार ऐसे स्टूडेंट्स को हॉस्टल सुविधा न देने का फैसला किया है जिनके नाम पिछले सेशन में हुई मारपीट की वारदातों में आये थे. बीएचयू एडमिनिस्ट्रेशन का मानना है कि ऐसे स्टूडेंट्स से बीएचयू का माहौल खराब होता है.


वीडियो रिकॉर्डिंग मौजूद हैसोर्सेज से मिली जानकारी के अनुसार बीएचयू एडमिनिस्ट्रेशन ने पिछले सेशन में हुई मारपीट, धरना प्रदर्शन आदि विभिन्न घटनाओं की वीडियो रिकॉर्डिंग करायी थी। वीडियो रिकॉर्डिंग में ऐसे स्टूडेंट्स की पहचान की गयी है जिनके चेहरे और नाम हर घटना में सामने आया है। बीएचयू एडमिनिस्ट्रेशन ने वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार करायी है। उसमें मारपीट की घटनाओं में शामिल स्टूडेंट्स के नाम शामिल हैं।सोच समझकर लिया है डिसीजन


लिस्ट में शामिल चेहरों को बीएचयू एडमिनिस्ट्रेशन ने इस सेशन से हॉस्टल फैसिलिटी न देने का तैयारी की है। सोर्सेज का कहना है कि जल्दी ही एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से मारपीट की घटनाओं में बार-बार शामिल स्टूडेंट्स की लिस्ट रिलेटेड ऑफिसर्स के पास भेज दी जाएगी। उनके पास लिस्ट पहुंचते ही स्टूडेंट्स को ब्लैकलिस्टेड कर दिया जाएगा और उन्हें हॉस्टल फैसिलिटी लेने से वंचित कर दिया जाएगा। बताते चलें कि बीएचयू में पिछले सेशन में बैन के बावजूद मारपीट व धरना प्रदर्शन की कई घटनाएं हुई थीं। कुछ घटनाओं में तो स्टूडेंट्स ने बीएचयू की संपति का नुकसान भी किया था। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए बीएचयू एडमिनिस्ट्रेशन ने कैंपस में शांति पूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए यह डिसीजन लिया है।

"बीएचयू एडमिनिस्ट्रेशन ने पिछले सेशन में धरना प्रदर्शन व मारपीट की घटनाओं की रिकॉर्डिंग करायी थी। उसमें से ऐसे स्टूडेंट्स की लिस्ट तैयार करायी जा रही है जिनके चेहरे व नाम बार-बार इस तरह की घटनाओं में सामने आये हैं। उनसे हॉस्टल की सुविधा छीन ली जाएगी।प्रो। एके जोशी चीफ प्रॉक्टर, बीएचयू"

Posted By: Inextlive