Ranchi : धुर्वा स्थित जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में 23 अक्टूबर को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होनेवाले वनडे इंटरनेशनल मैच को लेकर सिटी के कई होटल्स बुक हो चुके हैं. रांची में मैच होने के कारण दोनों टीम के प्लेयर्स रांची पहुंचनेवाले हैं. इसके अलावा उनके साथ बहुत सारे कॉरपोरेट हाऊसेज के लोग भी रांची तशरीफ लानेवाले हैं. वहीं मैच देखने के लिए दूसरी सिटीज व स्टेट्स के क्रिकेट लवर्स की भी रांची में आनेवाले और इसके लिए वे सिटी के कई होटल्स में रूम्स बुक करा चुके हैं. इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच जेएससए इंटरनेशनल स्टेडियम में डे-नाइट वनडे मैच खेला जाएगा. टीम्स 20 अक्टूबर को रांची पहुंचनेवाली हैं. दोनों टीम्स चार दिनों तक सिटी में रहेंगी. 23 अक्टूबर को होनेवाले मैच से पहले 21 और 22 अक्टूबर को दोनों टीम्स प्रैक्टिस भी करेंगी. इसे देखते हुए चार दिनों तक रांची के बहुत सारे होटल्स बुक हो चुके हैं.


यहां रुकेंगे players

सिटी के होटल रैडिशन ब्लू में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीम्स के प्लेयर्स रुकेंगे। होटल्स के एक स्टाफ ने बताया कि रैडिशन ब्लू में 8 सुइट, 18 बिजनेस क्लास के रूम्स, 72 सुपीरियर रूम बुक हैं। इसके अलावा कुछ सिंगल रूम्स भी बुक है। रैडिशन ब्लू में 4 दिनों के लिए सभी रूम बुक हैं कोई भी रूम उस समय खाली नहीं है।

40% हो चुकी है booking
सिटी के होटल ली लैक में भी मैच को लेकर रूम्स बुक कराए गए हैं। ली लैक के कौशिक ने बताया कि इस होटल में कॉरपोरेट बुकिंग की जा चुकी है। इस होटल के सभी रूम को कॉरपोरेट हाऊसेज के लोगों के लिए बुक कराया गया है। उन्होंने बताया कि यहां सभी रूम 24 अक्टूबर तक चार दिनों के लिए बुक हैं। अभी तक होटल में करीब 40 परसेंट बुकिंग मैच को लेकर हो चुकी है। अभी भी बुकिंग हो रही है।

यहां भी 80 rooms book हैं
स्टेशन रोड स्थित होटल कैपिटल रेसिडेंसी में भी मैच को लेकर रूम्स बुक हो चुके हैं। कैपिटल रेसिडेंसी के ओनर करन वीर भाटिया ने बताया कि इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच को लेकर 80 रूम्स बुक किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी रूम्स चार दिनों के लिए बुक कराए गए हैं।

Posted By: Inextlive