-मंडे को एक बार फिर मीटिंग में नहीं पहुंचे पार्षद

-पार्षदों का मीटिंग के बारे नहीं थी कोई जानकारी

DEHRADUN : नगर निगम ने मंडे को हाउस टैक्स की प्रक्रिया तो ऑनलाइन कर दी है, लेकिन हाउस टैक्स की कैटेगरी डिसाइड करने को लेकर न तो मेयर और न ही पार्षद गंभीर नजर आ रहे हैं। इसी का नतीजा है कि मीटिंग बार-बार स्थगित की जा रही है। मंडे को एक बार फिर कैटेगरी फाइनल करने के लिए गठित टीम के पार्षद मीटिंग में पहुंचे ही नहीं। इस संबंध में मेयर विनोद चमोली कहते हैं कि टीम मेंबर्स के नहीं पहुंचने के कारण मीटिंग नहीं हो सकी।

पार्षदों को जानकारी नहीं

कमेटी के सदस्य पार्षद सुशील गुप्ता ने कहा कि मीटिंग के बारे में उन्हें कोई जानकारी ही नहीं थी। जब पार्षद विनय कोहली से भी मीटिंग में न आने का कारण पूछा गया तो उनका भी यही जवाब था। उन्होंने कहा कि मीटिंग के बारे में जानकारी नहीं होने के कारण वह मंडे को निगम आए ही नहीं। टीम में पार्षद सुशील गुप्ता, अजय सिंघल, अमीता बिष्ट, भूपेंद्र कठैत, नीनू सहगल, डा। बिजेंद्र पाल और विनय कोहली शामिल हैं।

Posted By: Inextlive