अब इलाहाबाद नगर निगम ने भी बढ़ाए कैशलेस टांजेक्शन की ओर पैर

ALLAHABAD: प्रधानमंत्री के आह्वान पर नगर निगम इलाहाबाद ने कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाया है। अब नगर निगम में हाउस टैक्स का पेमेंट आरटीजीएस के थ्रू किया जा सकता है।

कैश के लिए न हों परेशान

नोटबंदी के बाद लोगों को टैक्स जमा करने में समस्या आ रही थी। कैश के लिए परेशान होना पड़ रहा था। कैशलेस ट्रांजेक्शन के तहत आरटीजीएस सिस्टम लागू करने की मांग की जा रही थी। नगर निगम ने आरटीजीएस के थ्रू हाउस टैक्स पेमेंट की न सिर्फ स्वीकृति प्रदान की बल्कि ग्राहकों की सुविधा के लिए नगर निगम की सामान्य निधि के दो खातों का नंबर सार्वजनिक किया है। इनमें सामान्य निधि खाता संख्या- 50100088211514 एचडीएफसी बैंक चौक शाखा, आईएफएससी कोड- एचडीएफसी-0000861 व नगर निगम निधि खाता संख्या- 011694600000507 यश बैंक, एसपी मार्ग शाखा सिविल लाइंस, आईएफएससी कोड- वाईईएसबी 0000116 है। केवल इन्हीं दो एकाउण्ट में आरटजीजीएस के थ्रू हाउस टैक्स दिया जा सकता है।

Posted By: Inextlive