रेलवे की बाउंड्री लांघ कर आते हैं बदमाश

सुनसान एरिया का फायदा उठाते हैं बदमाश

आगरा। इस पॉश कॉलोनी में होने वाली घटनाओं के पीछे रेलवे की बनाई छोटी दीवार है। बुधवार आधी रात भी बदमाश इसी दीवार को पार कर शू एक्सपोर्टर के मकान में दाखिल हो गए। इसके अलावा सिटी में ऐसी कई कॉलोनी हैं जो रेलवे लाइन के किराने बनी हुई हैं।

आराम से आते-जाते हैं लोग

अधिकतर रेलवे लाइन के किनारे बनी बाउंड्री छोटी होती हैं। इसके बाद लोग अपना मकान बनवा लेते हैं। लाइन पर हमेशा पुलिस की गश्त नहीं होती। बदमाशों के लिए ये रास्ता बहुत आसान होता है। चोर, बदमाश रेलवे लाइन की तरफ से आते हैं और वारदात के बाद वहीं से भाग जाते है। आउटर पर फैला जंगल भी उनको भागने में मदद करता है। यहां पर किसी को कोई रोक-टोक नहीं है।

रेलवे की दीवार फांद आते हैं लोग

कॉलोनी के बराबर से रेलवे लाइन है। लाइन के उस पार ट्रांसपोर्ट नगर है। दीवार करीब चार फुट की है। लोग आराम से दीवार फांद कर कॉलोनी में दाखिल हो जाते हैं। कई बार लोग लोडिंग टैम्पो में माल इसी बाउंड्री को पार कर भरते हैं। जब कभी ट्रेन पर बिना टिकट यात्रियों पर छापा पड़ता है तो इसी दीवार को फांद कर लोग भाग जाते हैं।

Posted By: Inextlive