-पेयजल निगम ने दो साल पहले बनवाए थे शहर में चार ओवरहेड टैंक

-एडीबी द्वारा अभी तक किसी भी एरिया में पेयजल लाइन नहीं बिछाई गई

DEHRADUN : शहर में दो साल पहले बनकर तैयार हो चुके ओवरहेड टैंक्स से अभी तक पब्लिक को पेयजल की सुविधा नसीब नहीं हो पा रही है। ऐसा में कहा जा सकता है कि लाखों रुपए की लागत से बने यह ओवरहेड टैंक सफेद हाथी की तरह खड़े होकर शोभा बढ़ा रहे हैं। एडीबी विंग की लापरवाही सिस्टम पर इस कदर हावी हो चुकी है कि न अधिकारियों को सिस्टम की परवाह है और न सिस्टम ही विंग की इस लापरवाही पर लगाम कसने की जहमत उठा रहा है। दरअसल,पेयजल निगम की ओर से सिटी के डिफरेंट एरिया में चार ओवरहेड टैंकों का निर्माण दो साल पहले ही किया जा चुका है, लेकिन अब तक एडीबी विंग ने इन ओवरहेड टैंकों से लोगों की प्यास बुझाने के लिए पानी की लाइन अभी तक नहीं बिछाई है। नतीजतन पब्लिक को इसकी सुविधा नहीं मिल पा रही है।

तीन साल पहले पास हुआ था प्रस्ताव

शहर में जीजीआईसी राजपुर रोड, मातावाला बाग, सीमेंट रोड, संजय कॉलोनी, हाथीबड़कला व धौरण क्षेत्र में काफी लंबे समय से पेयजल की समस्या बनी हुई है। तीन साल पहले पेयजल निगम ने इन क्षेत्रों में ओवरहेड टैंक, ट्यूबवेल व पाइपलाइन बिछाने का प्रस्ताव पास किया था, जिसमें ओवरहेड टैंक बनाने का काम पेयजल निगम और पाइपलाइन बिछाने का एडीबी विंग को सौंपा गया। करीब दो साल पहले पेयजल निगम ने ओवरहेड टैंक बनाकर तैयार भी कर दिए, लेकिन इस अवधि में एडीबी विंग इनमें से एक भी टैंक के लिए पाइप लाइन नहीं बिछा पाया। जबकि, शासन की ओर से दोनों कार्यो को एक साथ पूरा करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन शायद एडीबी विंग के लिए इन निर्देशों के कोई मायने ही नहीं हैं।

इन स्थानों पर बने ओवरहेड टैंक

ओवरहेड टैंक - संजय कॉलोनी

लागत-क्फ्क् लाख

क्षमता-ख्000 केएल

आबादी-करीब म्भ्00

लाइन बिछनी है - करीब क्00 मीटर

ओवरहेड टैंक - हाथीबड़कला

लागत-म्क् लाख

क्षमता-800 केएल

आबादी-करीब ख्भ्00

लाइन बिछनी है- 800 मीटर

ओवरहेड - धौरण

लागत-99 लाख

क्षमता-क्700 केएल

आबादी-करीब भ्भ्00

लाइन-करीब ख् किमी

ओवरहेड - यमुना कॉलोनी

लागत-80 लाख

क्षमता-800 केएल

आबादी-करीब ख्भ्00

लाइन-करीब म्00 मीटर

Posted By: Inextlive