The actor’s quick reflexes held him in good stead as he narrowly escaped a deadly stunt gone wrong on the sets of Force.


विपुल शाह के साथ जॉन अब्राहम की अगली फिल्म फोर्स उनके लिए एक एक्शन-पैक्ड फिल्म साबित हो रही है. फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे जॉन ने फिल्म में ढेरों डेयर डेविल स्टंट्स परफॉर्म किए हैं. इनमें से एक स्टंट उनके लिए काफी खतरनाक साबित हुआ. भगवान का शुक्र मानिए कि वह बाल-बाल बच गए और उन्हें कोई चोट नहीं पहुंची. फिल्म के एक एक्शन सीक्वेंस के लिए शूटिंग करते समय जॉन को एक चलती हुई कार के सामने खड़ा होना था और गन से अपनी विंडशील्ड को शूट करना था. जब इस शॉट के बारे में जॉन और उनकी एक्शन टीम को बताया गया था तब उन्हें यह एक्ट काफी आसान लग रहा था लेकिन असल में इसे कर पाना इतना आसान नहीं था.

Within seconds


क््रयू के मेम्बर ने हमें बताया, ‘जब जॉन ने इस सीन की शूटिंग शुरू की तब वह कार के सामने खड़े हो गए और उन्होंने गन से विंडशील्ड पर शूट किया लेकिन अचानक कार उनके काफी नजदीक आ गई और कांच के टुकड़े उनके चेहरे पर उडक़र आने लगे. सब कुछ इतनी जल्दी-जल्दी हुआ कि जॉन को वहां से भागने का समय नहीं मिल पाया. अपने आपको बचाने के लिए उन्होंने अपने चेहरे को अपने हाथों से ढका. बस इसी के चलते उनके हाथों में कांच का एक टुकड़ा लग गया और वहां से तेज ब्लीडिंग होने लगी. सेट्स पर तुरंत फस्र्ट एड की व्यवस्था की गई और सिचुएशन को काबू में किया गया. हालांकि उस सीन को तुरंत रोक दिया गया लेकिन जॉन की चोट अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाई है.’


 विपुल ने इस बात को कंफर्म करते हुए कहा, ‘इस हादसे से हम सब बुरी तरह डर गए थे. जॉन के चेहरे पर भी कांच के टुकड़े लग सकते थे. उन्होंने तुरंत अपना हाथ लगाकर किसी तरह अपना बचाव कर लिया.’

Posted By: Garima Shukla