-डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना

-कहा, काली कमाई को छिपाने के लिए ले रहे चुप्पी का सहारा

क्कन्ञ्जहृन्: उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा है कि 28 वर्ष की उम्र में 30 से ज्यादा सम्पतियों के मालिक बनने वाले तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि पटना सिटी के रानीपुर खिड़की, मिर्चाइ रोड में उन्हें करोड़ों की 255 डिसमिल जमीन लीज के तौर महज 20 हजार रुपए वार्षिक किराया पर कैसे मिल गई? तेजस्वी यादव बताएं कि कब, किसने, किसके पैसे से इस जमीन की खरीद की और सभी खरीदने वालों ने उन्हें ही जमीन लीज पर क्यों दे दी? यह गंभीर आरोप लगाते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि खुलासा होने के बावजूद मौन साधने से क्या तेजस्वी यादव का अपराध कम या छुप जाएगा?

तेजस्वी को देना चाहिए जवाब

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि उनके पिता लालू प्रसाद के बड़े भाई स्व। मुकुंद प्रसाद जो वेटनरी कॉलेज में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी थे के समधियाना के आधा दर्जन लोगों ने किसके पैसे से जमीन खरीदी? सभी खरीदारों ने 13 जून, 2012 को अपनी जमीन तेजस्वी यादव को लीज क्यों कर दिया? मनमानी शतरें पर 91 साल की लीज यानी तीन पीढि़यों के लिए इंतजाम कराने के पीछे मकसद क्या है? तेजस्वी यादव बताएं कि कोई व्यक्ति क्यों पहले लाखों रुपए लगाकर जमीन खरीदेगा और फिर 3 महीने में ही उसे कौड़ी के भाव उन्हें जिन्दगी भर के लिए सौंप दे देगा?

Posted By: Inextlive