केन्‍द्र सरकार के 500 और हजार के नोट बंद करने के फैसले से देश में हड़कंप मच गया है। कैश जमा करने और बदलने के लिए बैंकों के बाहर लंबी लाइने लगी हैं। अब ब्‍लैक मनी छुपाने वालों ने बैंक का रूख ना कर कई अन्‍य तरीकों से अपने काले धन को सफेद करने की कोशिशें शुरु कर दी हैं। हम आप को आज वो ट्रिक्‍स बताने जा रहे हैं जिन्‍हें अपना कर लोग काले धन को सफेद करने में जुट गए हैं।


1- ऐसे हो रहा है काला धन सफेदकंपनियों के मालिक अपनी कंपनी और फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों और मजदूरों को दिन भर की देहाड़ी देकर उन्हें बैंकों के बाहर नोट बदलने के लिए लाइन में खड़ा कर रहे हैं। कई कंपनियों और स्कूलों में काम करने वालों को छह महीने की एडवांस सेलेरी दी जा रही है। जिससे काले धन की खपत में मदद मिल सके और आसानी से ब्लैक को व्हाईट किया जा सके। 3- ऐसे हो रहे हैं नोट चेंज
देश के कई हिस्सो में प्राइवेट ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों को उनकी आईडी पर कंपनी मालिक रूपये एक्सचेंज कराने के लिए भेज रहे हैं। कई घंटो तक कर्मचारी ड्यूटी छोड़कर नोट एक्सचेंज करने के लिए बैंकों की लाइन में खड़े हो रहे हैं। हर रोज वो एक से दो बैंकों में लाइन लगकर नोट बदलने का काम कर रहे हैं।5- 20 से 35 पर्सेंट पर बदल रहे हैं नोट


500 और 1000 के नोट बैन होने के बाद कमीशन पर नोट बदलने वाले ब्रोकर सक्रिय हो गए हैं। 20 परसेंट से लेकर 35 परसेंट पर नोट बदलने का गोरख धंधा शुरु हो गया है। कोई आरटीजीएस के माध्यम से नोट बदलवा रहा है तो कोई कैश में नोट बदलवा रहा है। रकम अगर दस लाख से ऊपर है तो ही नोट बदले जा रहे हैं। अगर नोट एक सप्ताह बाद चाहिए तो कमीशन 20 परसेंट है। नोट तुरंत बदलाना है तो कमीशन 35 परसेंट है।7- यहां चला सकते हैं 500 और 1000 के नोटनिजी बिजली बिल कंपनी में। पानी के बिल जमा कर सकते हैं। निजी और सरकारी मेडिकल स्टोर डाक्टर का पर्चा और पहचान पत्र के साथ दिखाने पर। पेट्रोल पंप और सीएनजी पंप पर। सरकारी अस्पताल में। रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर टिकट के लिए। रोडवेज और संविदा बसों में टिकट के लिए। सरकारी उपभोक्ता दुकानों में। शवदाह गृह और कब्रिस्तान में। गैंस सिलेंडर का भुगतान कर सकते हैं। रेल यात्रा के कैटरिंग सर्विस के दौरान। मेट्रो रेल सर्विस में। एएसआई से संचालित स्मारक की इंट्री फीस में। निगम और निकाय की फीस जुर्माना आदि जमा करने में।

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra