YouTube पर हमारे आपके यानि सभी के पंसद के वीडियोज उपलब्‍ध हैं और उन्‍हें डाउनलोड करने का तरीका भी काफी लोगों को पता है लेकिन आज यहां हम बता रहे हैं वो तरीका जिसके द्वारा आप अपने मनपंसद वीडियो सॉन्‍ग की MP3 फाइल आसानी से डानउनलोड कर पाएंगे।

कानपुर। अगर आप अपने मनपसंद फिल्‍मी सॉन्‍ग, भजन आदि के यूट्यूब वीडियो को नहीं बल्कि सिर्फ उसकी म्‍यूजिक फाइल यानि MP3 डाउनलोड करना चाहते हैं, तो ये आसान स्‍टेप्स फॉलो करें।

1- सबसे पहले अपने कंप्‍यूटर या मोबाइल ब्राउजर पर जाकर यूट्यूब में उस पंसदीदा गाने का वीडियो ओपन कर लीजिए। इसके बाद ऐड्रेस बार में से यूट्यूब का वीडियो URL कॉपी कीजिए।

2- इसके बाद ब्राउजर में सेकेंड विंडो में जाकर www.onlinevideoconverter.com/mp3-converter वेब पेज खोलें। गूगल सर्च में जाने की बजाय आप सीधे ही इस साइट पर जाएं, वर्ना आप गलती से किसी फर्जी साइट पर भी पहुंच सकते हैं। यहां पहुंचकर पेस्‍ट लिंक सेक्‍शन में यूट्यूब वीडियो का यूआरएल पेस्‍ट करें और फिर स्‍टार्ट बटन पर क्लिक करें।

3- पहली वेबसाइट के अलावा आप एक अन्‍य पेज (www.bigconverter.com/index.php) से भी अपने मनपंसद यूट्यूब वीडियो की एमपी3 फाइल आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इस पेज पर जाकर वीडियो लिंक पेस्‍ट करें और कनवर्ट बटन दबाएं।

4- वीडियो के एमपी3 में कनवर्ट होने में कुछ सेकेंड का वक्‍त लगेगा। यह समय वीडियो की अवधि के मुताबिक कम या ज्‍यादा हो सकता है।

5- इसके बाद खुलने वाले पेज पर आपको वीडियो की थंबनेल के साथ MP3 फाइल को डाउनलोड करने का ऑप्‍शन नजर आएगा। बस आपको यहां डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है और आपका पसंदीदा गाना आपकी डिवाइस पर डाउनलोड हो जाएगा। आप ब्राउजर विंडो से लोकेट करके इस फाइल को प्‍ले कर सकते हैं। इस पेज पर दिख रहे क्‍यूआर कोड को स्‍मार्टफोन पर स्‍कैन करके आप इस एमपी3 फाइल को सीधे अपने फोन पर पर भी डाउनलोड कर पाएंगे।

var url = 'https://www.youtube.com/amp-youtube/QSJmL1ljWyU'; var type = 'youtube'; var width = '100%'; var height = '360px'; var div_id = 'playid54'; playvideo(url,width,height,type,div_id);

YouTube वीडियो सॉन्‍ग की MP3 फाइल डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए इन दो लिंक्‍स का भी यूज कर सकते हैं। यहां से MP3 फाइल कनवर्ट करना काफी आसान है।

- https://y2mate.is/en305/

- https://ytmp3.cc/en13/

- https://www.go-mp3.com/fr39

एंड्रॉयड फोन का डाटा बैकअप गूगल ड्राइव पर रखना हुआ आसान! जानिए तरीका

व्हाट्सएप से जुड़े इन 10 सवालों के जवाब क्‍या आपको मिले? यहां पढ़िए

Posted By: Chandramohan Mishra