Meerut : अवैध निर्माण को लेकर कैंट बोर्ड लगता है थोड़ा लचीला रवैया अपना रहा है. इसकी पुष्टि इस बात से हो रही है कि पिछली बोर्ड में रखे गए मुद्दे को आने वाली बोर्ड मीटिंग के लिए पेंड कर दिया गया था. जिसे कैंट बोर्ड के एजेंडे से ही गायब कर दिया गया. जब संबंधित बोर्ड मेंबर आपत्ति जताई तो मुद्दे को अगली बोर्ड मीटिंग में रखने का विश्वास जताया.


ये था मुद्दा जगमोहन शाकाल ने पिछली बोर्ड मीटिंग में मोशन के थ्रू मुद्दे को उठाया था कि जिस तरह से सेंट मैरीज और सोफिया पर कार्रवाई की जा रही है जबकि वेस्ट एंड रोड पर अवैध स्कूलों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इस मुद्दे को अगली बोर्ड मीटिंग में रखने को कहा था। लेकिन सोमवार को हुई बोर्ड मीटिंग में इसे एजेंडे में नहीं रखा गया।कार्रवाई का लॉलीपॉप जब जगमोहन शाकाल ने अपना विरोध प्रकट करते हुए बोर्ड मीटिंग में कहा कि छोटे और गरीबों निर्माण को तोडऩे में कैंट बोर्ड काफी दिलचस्पी दिखा रहा है जबकि अवैध स्कूलों में आज भी निर्माण हो रहे हैं। इस पर कैंट बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि स्कूलों पर कार्रवाई करने की रणनीति बन चुकी है। अभी इसे सभी सामने डिस्क्लोज नहीं किया जा सकता है।1100 रुपए में धर्मशाला
कैंट बोर्ड ने काली धर्मशाला को अपने कब्जे में ले लिया है। एक कमेटी बनाने का प्रस्ताव भी पास हुआ है। जिसके चेयरमेन कैंट बोर्ड के सीईओ, वार्ड मेंबर और दुर्गा प्रसाद के परिवार में एक सदस्य समेत 7 लोग कमेटी रहेंगे। धर्मशाला के रेनोवेशन के लिए 3 लाख रुपए का बजट पास हुआ है। ग्राउंड फ्लोर 700 रुपए और पूरी धर्मशाला के लिए 1100 रुपए खर्च करने होंगे। ये रहे मीटिंग के मुद्दे - सोफिया स्कूल से वोल्गा तक 5039 रुपए पर मंथ के लिए पार्किंग का ठेका इंटर नेशनल पब्लिक स्कूल को दिया गया। - बोर्ड मेंबर बीना वाधवा के प्रस्ताव लालकुर्ती जामुन मोहल्ला में पानी की टंकी और फव्वारा चौक के सौंदर्यकरण को हरी झंडी दी गई। - कैंट बोर्ड ने एसजीएम बंगले को रिज्यूम करने का प्रस्ताव पास किया। - जगमोहन शाकाल के प्रस्ताव के बाद अब हिंदी पखवाड़े में सभी नोटिस और पत्राचार हिंदी में करने का प्रस्ताव पास हुआ। - वार्ड मेंबर दिनेश गोयल की शिकायत पर वार्ड 4, 5 और 6 में जल्द प्राइवेट नालों की सफाई कराने का प्रस्ताव पास हुआ।

Posted By: Inextlive