कई बार लोग माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस या फिर गूगल डॉक्स में इंसर्ट कर इमेज भेज देते हैं लेकिन जब उस इमेज पर राइट क्लिक करते हैं तो इसमें सेव करने का ऑप्शन नहीं दिखता है। यानि आप उसे सीधे कंप्यूटर पर सेव नहीं कर सकते लेकिन कुछ तरीके हैं जिनकी मदद से डॉक्यूमेंट में इंसर्ट इमेज को आसानी से सेव कर पाएंगे।

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड फाइल में मौजूद इमेज को ऐसे करें सेव
कानपुर। माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के कुछ वर्जन में राइट क्लिक करने के बाद ही इमेज आपके सिस्टम में सेव हो जाता है, लेकिन अगर आपके सिस्टम का वर्जन इसे सपोर्ट नहीं कर रहा है, तो फिर इस तरीके को आजमा सकते हैं।

यह है तरीका
- डॉक्यूमेंट को ओपन करने के बाद फाइल > सेव एज में जाएं।

- फिर ड्रॉपडाउन मैन्यू में फाइल फॉर्मेट में जाएं और वेब पेज (डॉट एचटीएम) को सलेक्ट करें।

- फिर आप नेविगेट करें कि आपकी फाइल कहां सेव है और उस पर डबल क्लिक कर उसे ओपन करें। यह डिफॉल्ट ब्राउजर में ओपन होगा।

- अब आप डॉक्यूमेंट के साथ इंसर्ट फोटो पर राइट क्लिक करें, फिर कॉन्टैक्स्ट मैन्यू में सेव इमेज एज का ऑप्शन मिलेगा।

- अब आप इमेज को अपने कंप्यूटर पर सेव कर सकते हैं।

गूगल डॉक्यूमेंट
- अगर आप गूगल डॉक्यूमेंट में इंसर्टेड फोटो पर राइट क्लिक कर उसे सेव करना चाह रहे हैं, तो बता दें कि यह तरीका काम नहीं करेगा। अगर डॉक्यूमेंट से इमेज को सेव करना है, तो फिर इन तरीकों को अपनाएं..

- सबसे पहले फाइल> डाउनलोड एज> वेब पेज (एचटीएमएल) में जाएं।

- फिर कंप्यूटर पर जिप फाइल को सेव कर लें।

- अब आप जिप फाइल को ओपन करें, आपको इमेज फोल्डर मिलेगा। इस इमेज फोल्डर के अंदर ही आपको सभी फोटो मिल जाएंगे, जो संबंधित गूगल डॉक्यूमेंट में मौजूद थे।

स्मार्टफोन में स्क्रीनशॉट लेना है बड़ा आसान, बस यह तरीका जान लीजिए

इस सोशल मीडिया क्रोम एक्सटेंशन से फेसबुक का मजा हो जाएगा दोगुना!

अब स्मार्टफोन की पूरी स्क्रीन ही बन जाएगी फिंगर सेंसर! इस टेक्नोलॉजी का है कमाल

Posted By: Chandramohan Mishra