हॉलीवुड की मशहूर ‘जेम्स बॉन्ड’ सीरीज की नई फिल्म ‘स्पेक्टर’ को लेकर दर्शकों का इंतजार फिलहाल खत्‍म होने वाला है। यह फिल्‍म 20 नवंबर शुक्रवार को रिलीज हो जाएगी। इस फिल्‍म में खतरनाक एक्‍शन दिखाई देंगे। एक हाई स्‍पीड कार और हेलीकॉप्‍टर का एक्‍शन काफी डेंजर है। फिल्‍म 'स्‍पेक्‍टर' ऐसे खतरनाक एक्‍शन बिल्‍कुल रियल एक्‍शन में दिखाई देंगे।


काफी मेहनत करनी पड़ीहॉलीवुड की मशहूर ‘जेम्स बॉन्ड’ सीरीज की नई फिल्म ‘स्पेक्टर’ को लेकर दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। आखिर ‘जेम्स बॉन्ड’ सीरीज की में दिखने वाले स्‍टंट बिल्‍कुल रियल एक्‍शन पर आधारित होते हैं। ‘जेम्स बॉन्ड’ सीरीज की फिल्‍मों में पर्दे पर दिखने वाली हर एक चीज दर्शकों को बिल्‍कुल हकीकत से जोड़ती दिखती है। जिससे हमेशा की तरह ही नई फिल्म ‘स्पेक्टर’ में खतरनाक एक्‍शन दिखाए गए हैं। इस फिल्‍म के डायरेक्टर सैम मेंडस का कहना है कि नई फिल्म ‘स्पेक्टर’ भी दर्शकों को सीधे जोड़गी। हालांकि इसके रियल एक्‍शन को दिखाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। इतना ही नहीं इस फिल्‍म के एक सबसे खतरनाक एक्‍शन हाई स्पीड कार का वीडियो भी चल रहा है। ऐसे में आइए इस वीडियो के जरिए देखें कि कैसे शूट किया गया जेम्‍स बॉन्‍ड की नई फिल्‍म स्‍पेक्‍टर का यह खतरनाक एक्‍शन।



View on YouTube स्टंट्स, हाई स्पीड कार

गौरतलब है कि अभी हाल ही में इस फिल्‍म का ट्रेलर भी रिलीज हुआ था। इसके ट्रेलर भी खतरनाक स्टंट्स, हाई स्पीड कार जैसे जर्बदस्त एक्शन से भरे हुए दिखे। बतातें चलें कि इस फिल्‍म से हॉलीवुड एक्टर ‘डेनियल क्रेग’ चौथी बार जेम्स बॉन्ड के रोल में दर्शकों के बीच नजर आने वाले हैं। इनके अलावा फिल्‍म में क्रिस्टोफर वॉल्ट्ज नजर आएंगे। वह फ्रान्ज ऑब्रेहाउजर नाम के एजेंट की भूमिका में होंगे। फिल्‍म में ली सेडॉक्स, मोनिका बेलूची, नेओमी हैरिस, राल्फ फीन्स, डेव बटिस्टा और एंड्रयू स्कॉट जैसे कई एक्‍टर्स दिखाई देंगे।

inextlive from Entertainment News Desk

Posted By: Shweta Mishra