यूपी में कानपुर के पास हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी उतर गए। इस दाैरान घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आइए यहां तस्वीरों में देखें वो हादसे की कुछ तस्वीरों...


कानपुर। पूर्वा एक्सप्रेस के 8 डिब्बे शनिवार तड़के पटरी से उतर गएउत्तर प्रदेश के कानपुर के पास हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस के 8 डिब्बे शनिवार तड़के पटरी से उतर गए है। रूमा स्टेशन के पास रात करीब 12.50 बजे हुआ हादसायह ट्रेन हादसा दिल्ली-हावड़ा रूट पर रूमा स्टेशन के पास शुक्रवार देर रात करीब 12.50 बजे के करीब हुआ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेम कई अधिकारी भी पहुंचे  हादसे की जानकारी मिलते ही जिला मजिस्ट्रेट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।  दुर्घटना के दाैरान ट्रेन की खिड़की से बाहर निकल गयाहादसे के दाैरान कई यात्री सीट से नीचे गिरे।  एक यात्री ने बताया कि वह दुर्घटना के बाद ट्रेन की खिड़की से बाहर निकला गया।


अंधेरे की वजह से राहत बचाव कार्य में काफी दिक्कतेंरात अधिक और अंधेरा होने की वजह से राहत बचाव कार्य में काफी दिक्कते हो रही थी।  दुर्घटनास्थल पर चिकित्सा सहायता देकर घर भेज दिया

गंभीर रूप से घायल 3  यात्रियेां को कांसीराम ट्रामा सेंटर और हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रॉमा सेंटर में मामूली रूप से घायल 12 मरीजों को भी उपचार दिया जा रहा है। वहीं 52 घायलों को दुर्घटनास्थल पर चिकित्सा सहायता देकर घर वापस भेज दिया।पैन्ट्री कार और एक एसएलआर कोच भी पटरी से उतरे उत्तर मध्य रेलवे के प्रवक्ता अमित मालवीय ने बताया  S8, S9, B1-B5, A1, A2, HA1, पैन्ट्री कार और एक एसएलआर कोच पटरी से उतरे हैंं।हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस हादसा : कई ट्रेनें डाइवर्ट, रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबरपरिचालन फिर से शुरू करने का प्रयास किया जा रहा हादसे के बाद से रेलवे ने कई ट्रेनों को डायवर्ट और रद्द कर दिया है। रेलवे का कहना है कि परिचालन फिर से शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है।

Posted By: Shweta Mishra