-सीबीआइ की टीम ने टाउनशीप से दबोचा, हुई घंटों पूछताछ

BEGUSARAI/PATNA: बेगूसराय में रिश्वतखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना से आयी सीबीआइ की टीम ने बरौनी रिफाइनरी के एचआर मैनेजर मलय कुमार दास को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। देश की नामी गिरामी तेल कंपनियों में शुमार इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड की बरौनी रिफाइनरी में भ्रष्टाचार के खिलाफ सीबीआइ की अभी तक की पहली बड़ी कार्रवाई है। इस संबंध में मचहा निवासी संजीव कुमार ने बीते 12 नवंबर को रिफाइनरी में कौन्ट्रैक्ट पर चलने वाले वाहनों के पांच लाख के बकाया भुगतान के एवज में 20 हजार रुपये मांगे जाने की शिकायत सीबीआइ से की थी। टीम ने 14 नवंबर को शिकायत का सत्यापन कर सही पाया। इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से सीबीआइ की टीम 13 दिसंबर की शाम बेगूसराय पहुंच गई। शुक्रवार 14 दिसंबर को अपनी कार्रवाई करते हुए टीम ने अहले सुबह टाउनशिप स्थित आवास से रिश्वत के 20 हजार नकद लेते हुए एचआर मैनेजर दास को हिरासत में ले लिया।

लटका रखा था 5 लाख का बिल

सीबीआइ के सीनियर इंस्पेक्टर आशीष पांडे के नेतृत्व में गठित आठ सदस्यीय टीम ने एचआर मैनेजर को टाउनशीप के रसियन गेस्ट हाउस होते हुए बेगूसराय परिसदन लाया जहां उनसे घंटों पूछताछ की गई। इस संबंध में पीडि़त संजीव ने बताया कि वे रिफाइनरी में कान्ट्रैक्ट पर चलने वाले छोटे वाहनों की देख रेख करते हैं। गिरफ्तार एचआर मैनेजर ने बीते छह माह से पांच लाख रुपए का बिल लटका कर रखा था। उसके भुगतान के लिए रिश्चत मांगी जा रही थी। इसके पहले भी वे शिकायत कर चुके थे लेकिन सत्यापन नहीं होने के कारण कार्रवाई नहीं हुई।

Posted By: Inextlive