- आगरा कैंट से खंदारी तक जगह-जगह हुआ स्वागत

आगरा। केन्द्र सरकार में राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार आगरा आगमन पर डॉ। रामशंकर कठेरिया का जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान तमाम सामाजिक, व्यापारिक संगठन व भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पंक्तिबद्ध होकर फूलमालाओं से स्वागत किया।

ताज एक्सप्रेस से कैंट पहुंचे

राज्य मंत्री कठेरिया बुधवार सुबह 10 बजे ताज एक्सप्रेस से आगरा कैंट पहुंचे। जहां सैंकड़ों पदाधिकारी कार्यकर्ता बैडबाजों के साथ फूलमाला लेकर खड़े थे। ट्रेन से उतरते ही कार्यकर्ताओं ने जिंदाबाद के नारों के साथ फूलमालाओं से लाद दिया।

खुली जीप में घूमे कठेरिया

केन्द्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री रामशंकर कठेरिया खुली जीप में सवार होकर आगरा कैंट से खंदारी स्थित निवास की ओर निकले। प्रतापपुरा स्थित चौराहा, धाकरान चौराहा पर होटल मोती पैलेस पर विजय शिवहरे के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई। स्वागत करने वालों में सांसद चौ। बाबूलाल, ब्रजक्षेत्र के अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल, नागेन्द्र दुबे गामा, बॉबी वर्मा, सर्राफ एसोसिएशन के दीनदयाल, चांदी व्यवसायी अशोक गोयल, सांसद प्रतिनिधि अनिल चौधरी, भरत शर्मा, नवीन जैन, मुरारीलाल फतेहपुरिया, राजकुमार पथिक, दीपक खरे, योगेन्द्र उपाध्यक्ष, अवधेश रावत, विजय भदौरिया, युवा मोर्चा के सोनू चौधरी, शिवम् पचौरी, गौरव सोलंकी, राहुल, रामप्रताप सिंह चौहान, ललित चतुर्वेदी, संध्या जोशी, कुन्दनिका शर्मा, केशो मेहरा, केके भारद्वाज, अशोक राना, निर्मला दीक्षित, गोविन्द चाहर, विजय शिवहरे, विजय भदौरिया, अर्पित चित्रांश, इरफान कुरैशी दीपक ढल आदि मौजूद रहे।

एसोसिएशन ने किया स्वागत

स्पीड कलर लैब पर आगरा कंप्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय रंगीला, मुकेश अग्रवाल, अतुल सिंघल, राजीव सिंघल, राजेश अग्रवाल, मुकेश जैन समेत दर्जनों पदाधिकारियों ने फूलमालाओं से स्वागत किया। वहीं नेशनल चैम्बर के अध्यक्ष अतुल गुप्ता, कोषाध्यक्ष गिरीश चन्द गोयल द्वारा भी रामशंकर कठेरिया का स्वागत किया गया।

Posted By: Inextlive