ऋतिक को अपनी फिल्म सुपर 30 के लिए भोजपूरी लैंग्वेज सीखनी पड़ी। जानें इसके लिए एक्टर ने क्या-क्या मशक्कत की...


features@inext.co.inKANPUR: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की सुपर 30 इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। उनकी इस फिल्म की स्टोरी रियल इंसिडेंट पर बेस्ड है। इस फिल्म में ऋतिक ने बिहार के फेमस मेथमेटीशियन आनंद कुमार का कैरेक्टर प्ले किया हैं और यह कैरेक्टर अब तक की आई उनकी बाकी फिल्मों से बिल्कुल अलग है क्योंकि आनंद बिहार के हैं, इसलिए ऋतिक को भी बिहारी लैंग्वेज सीखना पड़ा। अपने इस एक्सपीरियंस को उन्होंने अपने फैंस के साथ शेयर किया है।ऋतिक रोशन की फिल्म Super 30 बिहार में हुई टैक्स फ्रीSuper 30 Movie Review: Hrithik Roshan अपने मस्कुलर कंधों पर पूरी फिल्म कैरी करते हैंइंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
हाल ही में ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें ऋतिक बिहारी लैंग्वेज सीखते समय भोजपुरी सॉन्ग गाते हुए और लैंग्वेज सीखने के साथ-साथ उसको बोलने की शैली भी सीख रहे हैं। बता दें कि इसके लिए ऋतिक हर दिन 2 से तीन घंटे निकाला करते थे। इस लैंग्वेज को सीखने में ऋतिक को लगभग 2 महीने लग गए थे।

Posted By: Vandana Sharma