Taiwanese manufacturer HTC ने Desire 500 के बाद Desire 600 लांच कर दिया है. 4.5 इंच की स्क्रीन के साथ इस फोन में क्वैडकोर प्रोसेसर और डुअल सिम फंक्शनेलिटी है. इस फोन का प्राइस Rs 26860 रखा गया है.


HTC Desire 600 फोन अपने प्राइस टैग के कारण लांच के साथ ही इंडियन मार्कट में अवेलेबल गूगल नेक्सस4, सैसमंग गैलेक्सी S4मिनी और सोनी एक्सपीरिया को जबरदस्ते कांप्टीशन देने वाला है. इस फोन में 960x540p रिजॉल्यूशन के साथ सुपर एलसीडी2 डिस्प्ले पैनल है. इसके अलावा इसमें 1 जीबी रैम के साथ 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वैडकोर प्रोसेसर का सीपीयू है. ये फोन 4.1 जेली बीन पर काम करता है. 8 जीबी इंट्र्नल मेमोरी को माइक्रो एस डी कार्ड की हेल्प से इसे 64 जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है. 25 जीबी की फ्री ड्रॉप बॉक्स मेमोरी भी दी गई है इस फोन में.एलईडी फ्लैश के साथ इस फोन में 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 1.6 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 2G, 3G, Wi-Fi, Bluetooth 4.0, micro USB 2.0 और NFC है. 
फोन के दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसकी बैटरी है 1,860mAh की, ब्लिंकफीड अग्रीगेटर, बीट्स ऑडियो और बूम साउंड जैसे साउंड एंहांसमेंट टेकनॉलोजीस भी इस फोन में हैं.एच टी सी डिजायर इस प्राइस बैंड में डुअल सिम फंक्शनेलिटी वाला एकमात्र फोन है.

Posted By: Surabhi Yadav