ऐसा लग रहा है कि HTC के One M8 का सफर अब आगे निकल पड़ा है. सुनने में आ रहा है कि HTC एक मार्च तक कुछ अलग डिवाइसेस के साथ One M8 के आगे की पीढ़ी को लॉन्‍च कर सकता है. एक नई साइट द वर्ज की ओर से मिली रिपोर्ट के अनुसार HTC पहले ही स्‍पेन के बार्सिलोना में होने वाले 2015 के मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस MWC के निमंत्रण भेज चुका है.

क्या है निमंत्रण का इशारा
निमंत्रण में एक नए लॉन्च की तरफ इशारा किया गया है. इसमें सितारों से भरे आकाश की फोटो दी गई है और फोटो के नीचे एक फ्रेज़ में कैप्शन दिया गया है. वह फ्रेज़ है 'utopia in progress'. इसके आगे लिखा गया है 'Join us to see what’s next.' इसके अलावा इस निमंत्रण में स्मार्टफोन का नाम तक नहीं खोला गया है. इसकी वेबसाइट से मिली जानकारी सिर्फ इतना बताती है कि ये ताइवानी कंपनी 2015 के लिये अगली फ्लैगशिप का खुलासा करने की तैयारी कर रही है.  
पिछले फोन से और भी बेहतर होगा अगला फोन
बीते साल आया कंपनी का One M8 स्मार्टफोन प्रीमियम एंड्रॉयड स्मार्टफोन रहा. इस फोन के स्पेसिफिकेशंस को याद करें तो स्नैपड्रैगन 801 क्वाडकोर CPU पर चलने वाले इस फोन में 2GB की रैम दी गई है. फोन एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ऑउट ऑफ द बॉक्स ओएस पर रन करता है. अब इस One M8 की अगली पीढ़ी को One M9 का कोड देते हुये बात करते हैं इसी के बारे में, मान के चलें कि जिस तरह एचटीसी वन M8 उस समय सबसे दमदार फोन बनकर उभरा था तो M9 का डिजायन उसके पूर्वज M8 की तरह ही प्रीमियम होगा और यह फोन स्पेसिफिकेशन्स के मामले में भी निराश नहीं करेगा.
क्या होंगे स्पेसिफिकेशन
वहीं एक अन्य रिपोर्ट की मानें तो HTC ने M कोड नेम के साथ एक भ्रामक खाईं तैयार की थी. उसको खत्म हुये अपनी अगली फ्लैगशिप को HTC M9 के बजाये कुछ और नाम देगा. इसके अनुसार HTC के इस नये आने वाले स्मार्टफोन को 'Hima' नाम दिया जायेगा. इसके स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो ऐसी अपेक्षा की जा रही है कि इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 5 इंच का होगा. ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 810 SoC के साथ फोन में 3GB की रैम दी गई है. 4G टेक्नोलॉजी पर चलने वाले इस फोन में 20.7MP का रियर कैमरा और 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें स्टोरेज क्षमता की बात करें तो अपेक्षा की जा रही है कि 32 और 64 GB की स्टोरेज क्षमता का ऑप्श्ान इस फोन में मौजूद होगा. 2840mAh बैट्री पर चलने वाले इस फोन में फुल HD डिस्प्ले दिया गया है.
एक नजर यहां भी

 

Model

HTC One M9

Sim

Nano-SIM

Display

5 inch display with 1080 x 1920 pixels (~441 ppi pixel density)

Memory

Internal 32 GB, 3 GB RAM, microSD up to 128 GB

Connectivity

Wi-Fi, Bluetooth,USB,GPS,Infrared port

Camera

20.7 MP, 5248 х 3936 pixels, autofocus, dual-LED (dual tone) flash, 13MP Front facing Camera  

OS

Android OS, v5.0.1 (Lollipop)

CPU

Quad-core 1.5 GHz Cortex-A53 & Quad-core 2 GHz Cortex-A57

GPU

Adreno 430

Battery

Non-removable Li-Po 2840 mAh battery

Price

-   

 

Hindi News from Technology News Desk

 

 

 

 

Posted By: Ruchi D Sharma