अगर आप भी HTC one का बेसब्री से इंजरार कर रहे थे तो हम आपको बता दें कि HTC ने फाइनली इसे ऑफिशयली इंडिया में लांच कर दिया है. इस फोन का प्राइस Rs 42900 है.


HTC को ग्लोबली अप्रेल में लांच कर दिया गया था पर युरोप, नार्थ अमेरिका, इंडिया और एशिया पैसिफिक के कई पार्ट्स में कुछ की एलिमेंट्स की कमी की वजह से इसकी लांच को रोक दिया गया था.ये फोन सिल्वर और ब्लैक कलर्स में अवेलेबल है. इस फोन की 4.7 इंच की स्क्रीन पर आपको मिलेगा फुल HD (1080p) डिस्प्ले.ब्लेजिंग फास्ट ब्राउजिंग के लिए इस फोन में है लेटेस्ट एंड्रोइड जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम और LTE नेटवर्किंग टेकनोलॉजी. इसके अलावा इस फोन में 2GB RAM के साथ है 1.7 गीगाहर्ट्ज क्वैडकोर क्वैलकोम स्नैपड्रैगन 600 प्रोसेसर है. Wi-Fi 802.11 a/ac/b/g/n, Bluetooth 4.0, GPS, NFC, इंफ्रारेड और माइक्रो यूएसबी के ऑपशंस से किसी भी दूसरे फोन से कनेक्टिविटी बनाकर डाटा एक्सचेंज किया जा सकता है.


HTC ने सैमसंग गैलेक्सी S4 के कॉम्पटीशन में इस फोन को उतारा है. कंपनी को इस फोन से काफी उम्मीदें हैं कि ये फोन कंपनी के मार्केट शेयर को बढ़ाने में अच्छा रोल प्ले कर सकता है. ब्लिंक फीड, HTC Zoe, HTC बूम जैसे कुछ नए फीचर्स और कीज से आपको मिलेगा इस फोन में डिफरेंट मोबाइल एक्सपीरियंस जो कि बाकि स्मार्टफोन्स से हटकर है.

HTC ब्लिंक फील्ड से आपने फेवरेट कंटेंट, न्यूज जैसी कई चीजें बिना एप्लिकेशंस में डिग किए मोबाइल की स्क्रीन पर मिल सकती हैं. HTC ने रिलायंस के साथ बंडल्ड डाटा और कंटेंट पैक के लिए टाए अप कर लिया है. इससे हर GSM स्क्बस्राइबर 3 महीने के लिए फ्री में 1 GB का 3G डाटा अवेल कर सकेगा. इसके अलावा 3 महीने के लिए वॉट्स एप और फेसबुक के थ्रू अनलिमिटिड टेक्स्ट, म्यूजिक, पिक्चर्ज और वीडियोज को भी शेयर कर सकते हैं.  Technical specifications

4.7-inch full-HD display1.7GHz quad-core Qualcomm Snapdragon  600 processor2GB RAM32GB internal storageUltraPixel cameraWi-Fi 802.11 a/ac/b/g/n, Bluetooth 4.0,  GPS, NFC, Infrared, Micro-USB2,300mAh batteryAndroid 4.1137.4 x 68.2 x 9.3mm143g Posted By: Surabhi Yadav