HTC India ने अपने फेसबुक पेज पर अपने नए स्मार्टफोन HTC One X के लांच की अनाउंसमेंट की.


HTC ने 2012 में हुई मोबाइल वर्ल्ड कांफरेंस One X को अनाउंस किया था और इंडिया में उसकी लांच के बारे में बताया हुए कहा था कि इंडिया में ये एयरटेल के नेटवर्क पर लांच किया जाएगा. इसके अलावा इसका अनलॉक्ड वर्ज़न भी अवेलेबल होगा. HTC One X आने वाले मंथ अप्रेल से इंडियन मार्केट में मिलने लगेगा. HTC Sense 4.0 technology


4.7-inch के HD display (720x1280p) और Nvidia का 1.5GHz के क्वैड प्रोसेसर के साथ मिलेगा ये स्पार्टफोन. ये Android 4.0 Ice Cream Sandwich पर काम करेगा और साथ ही में इसमें होगी HTC की Sense 4.0 टेकनोलॉजी जो डिवाइस को और यूज़र फ्रेंडली बनाता है. ये स्मार्टफोन 8.9mm मोटा है और इसमें LED फ्लैश (1080p HD वीडियो रिकार्डिंग)  के साथ 8MP कैमरा है. HTC One X का ये फीचर मार्केट में अवेलेबल एंड्रोइड फोन्स में सबसे बेस्ट है.  Beats Audio technology

HTC One X comes with 32GB of storage and 1GB RAM. It also boasts of HDMI port, NFC capabilities, and has built-in Beats Audio technology. The device also houses an 1800mAh battery pack. HTC ने 2011 में अपना सबसे पहला डिजिटल बीट्स टेकनोलॉजी का स्मार्टफोन Sensation XE  लांच किया था.

HTC One X में 32GB की स्टोरेज कैपेसिटी है और 1GB RAM. इसके अलावा इसमें 1800mAh बैटरी पैक के साथ HDMI port, NFC कैपेबिलिटीज़ और बिल्ट इन बीट्स ऑडियो टेकनोलॉजी है. फोन के कैमरा में HTC इमेज चिप है जो कैमरा के एक्शन शॉट्स को क्रिस्प फोटोज़ में बदल देती है. ये स्मार्टफोन 1 सेकेंड में 4 डिजिटल फोटोज़ खींच सकता है. HTC One X का एक्स्पेक्टेड प्राइज़ Rs. 30,000 है.

Posted By: Surabhi Yadav