चाईनीज टेलिकॉम कंपनी Huawei ने वर्ल्ड का स्लिमेस्ट फोन Huawei Ascend P6 मार्केट में लांच कर दिया है. 6.18 mm थिक इस फोन का वेट 120 ग्राम है. कंपनी उम्मीद कर रही है कि ये फोन एप्पल सैमसंग जैसे मोबाइल प्लेयर्स को टफ कांपटीशन देने वाला है.


ह्यूवई के चीफ एग्जिक्यूटिव का कहना है कि इस फोन का थीम है 'एलिगेंस विद एज'. स्टाइल और टेकनॉलोजी के साथ इसका प्राइज किसी भी स्मार्टफोन को टक्कर देने के लिए एक अच्छा पैकेज है. ये फोन जुलाई के एण्ड तक 19 कंट्रीज में अवेलेबल हो जाएगा.  इस फोन के डिजाइनर निक वुडली का कहना है कि इस फोन का डिजाइन पेपर शीट्स से इंस्पायर्ड है.तो चलिए अब देखते हैं कि इस फोन के टेकनिकल स्पेसिफिकेशंस क्या हैंमेटैलिक बॉडी और 4.7 इंच के टचस्क्रीन वाले इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. 8 मेगापिक्सल के बीएसआई(बैक इल्यूमिनेटेड सेंसर) रियर कैमरे में F2.0 का अप्रेचर और 4 सेंटीमीटर का मैक्रो व्यू है जिससे 1080p के फुल हाई डेफिनिशन वीडीयो रिकार्ड और प्लेबैक किए जा सकते हैं.


रेग्युलर फीचर्स के अलावा इस फोन में ऑटो सीन रिकग्निशन और ऑटोमैटिक फेस एंहांस्मेंट टूल जैसे यूनीक फीचर्स हैं. इन टूल्स से 'ब्यूटी लेवल'को 1-10 के फैक्टर्स तक एडजस्ट किया जा सकता है. इस फोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज का क्वैडकोर प्रोसेसर है और ये फोन एंड्रोइड 4.2.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है.

Huawei Ascend P6 ब्लैक, व्हाइट और पिंक कलर्स में अवेलेबल है. इस फोन के सेम कलर्स के केसेस भी मार्केट में अवेलेबल हैं.इस फोन का प्राइस यूरो 449 ($600) का रखा गया है.

Posted By: Surabhi Yadav