अगर आप मिड प्राइस रेंज में एक नया स्‍मार्टफोन खरीदने का मन बना चुके हैं तो आप दो लेटेस्‍ट स्‍मार्टफोन हुवाई ऑनर 3X प्रो और पेनासोनिक पी81 को कंसीडर कर सकते हैं. आइए जानें इन दोनों फोनों के बारे में...


पेनासोनिक ने हाल ही में एक नया स्मार्टफोन पी81 को मार्केट में लांच किया है. इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड जेलीबीन अवेलेबल है. इसके साथ ही हूवाई ने भी एक नया स्मार्टफोन ऑनर 3x प्रो लांच किया है. इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड भी जेलीबीन है. हालांकि पेनासोनिक ने अपने फोन के लिए एंड्रॉयड किटकैट अवेलेबल कराने का फैसला किया है.

फीचर्सHuawei Honor 3x ProPanasonic P81
प्राइस15900 रुपये (सम्भावित)18990 रुपये
डिस्प्ले5.5 इंच विद 1920X1080p रेजूलेशन डिस्प्ले5.5 इंच विद 1280X720p रेजूलेशन डिस्प्ले
कैमरा13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट13 मेगापिक्सल रियर विद 2 मेगापिक्सल फ्रंट
मेमोरी16 जीबी इंटरनल विद 32 जीबी एक्सटरनल8 जीबी इंटरनल विद 32 जीबी एक्सटरनल
ओएसएंड्रॉयड जेलीबीनएंड्रॉयड जेलीबीन
प्रोसेसर1.7GHz ऑक्टाकोर1.7GHz ऑक्टाकोर
जीपीयूनहीनही
रैम2 जीबी1 जीबी
बैटरी3,000mAh2500mAh
सिमडुअल सिमडुअल सिम
Hindi news from Technology news desk, inextlive

Posted By: Prabha Punj Mishra