हुवाई ने एक नया स्‍मार्टफोन एसेंड पी7 लांच किया है. कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस दुनिया का सबसे पतला स्‍मार्टफोन है. यह फोन सिर्फ 6.5mm थि‍क है. आइए जानें इस के बारे में...


चलेंगे हाईएंड ग्राफिक गेम्सइस 5 इंच के फोन में 1.8Ghz के क्वाडकोर प्रासेसर, 2 जीबी रैम और माली 450 जीपीयू लगा है. इस फोन में माली जीपीयू 450 और बड़ी स्क्रीन की वजह से हाईएंड ग्राफिक गेम्स खेले जा सकते हैं. फोन की इंटरनल मेमोरी 16 जीबी है. टोटल इंटरनल मेमोरी में से 12 जीबी मेमोरी को यूजर्स द्वारा यूज किया जा सकता है. फोन की मेमोरी को एसडी कार्ड की हैल्प से 64 जीबी तक इनक्रीज किया जा सकता है. फोन में है हाईफाई कैमरा
इस फोन में 8 मेगापिक्सल का पावरफुल कैमरा है जो 1080 पिक्सल की क्वालिटी की पिक्चर्स क्लिक कर सकता हैं. इस फोन के फ्रंट कैमरे से पेनोरामा मोड में सेल्फी क्लिक की जा सकती हैं. फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो 4160x3120p रेजुलेश्ान की पिक्चर्स क्लिक कर सकता है. फोन में एलईडी फ्लेश भी अवेलेबल है. कैमरा ऑब्जेक्ट्स को ऑटोफोकस कर सकता है. बैटरी भी है पावरफुलइस फोन में 2500mAh की बैटरी लगी है जो आपको 2G कनेक्शन पर 22 घंटे और 3G कनेक्शन पर 14 घंटे का टॉकटाइम देती है. कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 422 घंटों का स्टेंडबाई टाइम दे सकती है.


Hindi news from Technology news desk, inextlive

Posted By: Prabha Punj Mishra