अंडमान निकोबार में जोरदार तबाही मचाने के हुदहुद तूफान 140 किमी रफ्तार की हवाओं के साथ विशाखापट्टनम से टकराएगा. प्रशासन ने तूफान से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए 38 ट्रेनों को रद कर दिया है.


सुबह 11 बजे आएगा हुदहुदमौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक अंडमान निकोबार में अपनी तेज हवाओं से तबाही मचाने के बाद समुद्री तूफान हुदहुद उड़ीसा और आंध्रप्रदेश की ओर रवाना हो चुका है. मौसम विभाग ने अपनी चेतावनी में कहा है कि विशाखापटनम पहुंचने पर इसकी हवाओं की रफ्तार 140 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी. इसके साथ ही इतनी तेज हवाओं की वजह से समुंद्र में छह मीटर ऊंची लहरे उठने की भी उम्मीद है. 12 घंटों तक रहेगा हुदहुद का प्रकोपमौसम विभाग ने इस तूफान के बारे में अपनी चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि यह तूफान सुबह 11 बजे विशाखापटनम के तट से टकरा सकता है. इसके बाद यह लगभग 12 घंटों तक आंध्र और उड़ीसा को अपनी चपेट में लिए रहेगा. इस चेतावनी को देखते


हुए नेशनल डिजास्टर रिस्पॉंस की 20 टीमें पहले से तैयार हैं. इसके साथ ही देश की नौसेना और आर्मी को भी अलर्ट कर दिया गया है ताकि जरूरत पड़ने पर जितनी जल्दी मुमकिन हो मदद पहुंचाई जा सके. हाई अलर्ट घोषित और 38 ट्रेनें केंसल

हुदहुद तुफान की जानलेवा गति को देखते हुए उड़ीसा के 16 जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. इसके साथ ही आंध्र प्रदेश के 57 गांवों में भी हाईअलर्ट घोषित किया गया है. इसके अलावा इस क्षेत्र में चलने वाली करीब 38 ट्रेनों को रद किया गया है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra