विशाखापट्‌टनम में हुदहुद पहुंचने को है. तूफान के वहां पहुंचने का असर अभी से दिखाई देने लगा है. चारों ओर काले बादलों का अंधेरा छा गया है और तेज हवाओं ने लोगों को परेशान कर दिया है. ऐसे में कैबिनेट सचिव अजीत सेठ ने ओडिशा और आंध्र के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी है. आंध्र के लिए 1948 और ओडिशा के लिए 1949 हेल्पलाइन नंबर्स जारी किए गए हैं.

हेल्पलाइन नंबर जारी हुए
दिल्लीः 011-26107953, 09711077372, खुर्दा रोड (भुवनेश्वर)- लैंडलाइन नंबर- 0674-2490670,0674-1072, मोबाइल नंबरः 8455887999, ओडिशा-आंध्र के पैसेंजर्स के लिए रेलवे के हेल्पलाइन नंबरः जोनल हेडक्वॉर्टर्स, भुवनेश्वर लैंडलाइन नंबर- 0674-2303110, 2300325, मोबाइल नंबरः 8455885999, गृह मंत्रालय के कंट्रोल रूम के नंबरः 011-23093563; 011-23093566
तुफान से निपटने की तैयारियां हुईं तेज
सरकार ने 5 लाख लोगों को वहां से निकालने की तैयारी भी कर रखी है। राहत और बचाव कार्य के लिए सेना और नौसेना के लोगों को तैयार रखा गया है. तटीय जिलों में 146 चक्रवात राहत केंद्र स्थापित किए गए हैं. राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) ने राहत व बचाव अभियान के लिए 19 टीमें तैनात की हैं. प्रत्येक टीम में 45 से 50 सदस्य हैं. इसके अतिरिक्त बड़ी संख्या में सैन्यकर्मियों को विशाखापत्तनम में तैनात रखा गया है.
मौसम विभाग की चेतावनी, ट्रेनें की गईं रद्द   
मौसम विभाग ने आगाह किया है कि चक्रवाती तूफान हुदहुद के चलते कच्चे मकानों को जबर्दस्त नुकसान हो सकता है. इसके प्रभाव से बड़े पेड़ उखड़ सकते हैं और रेल व सड़क परिवहन को आंशिक नुकसान पहुंच सकता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए 60 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और कई ट्रेनों का मार्ग भी बदला गया है.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma