Legendary Mathematics wizard Shakuntala Devi died at a hospital in Bangalore on Sunday following respiratory problems.


अक्सर लड़कियों को मैथेमेटिक्स से डर लगता है. मगर एक ऐसी हुनरमंद लेडी थीं जिनका ब्रेन कंप्यूटर से भी तेज चलता था. कैसी से भी आंकड़ें हों वे पलक झपकते ही उनको सुलझा देतीं थीं. संडे को इंडिया ने अपनी इस मानव कंप्यूटर को खो दिया. पूरी दुनिया में चर्चित भारतीय गणितज्ञ शकुंतला देवी की मंडे की सुबह 83 वर्ष की उम्र में बंगलुरु के एक हॉस्िपटल में डेथ हो गई. उन्हें 'ह्यूमन कंप्यूटर'  के नाम से जाना जाता था.वह गुर्दे की बीमारी से पीडि़त थीं. उनके साथ लंबे समय तक रहीं कविता मल्होत्रा ने बताया कि हार्ट बीट जाने की वजह से सुबह 8.15 बजे उनकी डेथ हुई. उन्हें तीन अप्रैल को अस्पताल में एडमिट कराया गया था.
उनकी किडनी 80 परसेंट कमजोर हो गई थी. उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ थी लेकिन आइसीयू में भी उनका दिमाग पूरी तरह काम कर रहा था. वह अस्पताल से जल्दी घर जाना चाहती थीं.शकुंतला देवी की बेटी अनुपमा ने कहा कि आप विश्वास करें वह अंत तक पूरी तरह ऊर्जावान थीं. उनके अंतिम संस्कार के समय उनके सैकड़ों प्रशंसक, रिश्तेदार और मित्र मौजूद थे. वह 15 साल की उम्र में पिता के साथ लंदन चली गईं थीं और पिछली सदी के छठे दशक में भारत लौटीं थीं.

Posted By: Garima Shukla