स्वाइन फ्लू से लेकर निपाह वायरस तक सभी के लिए किसी न किसी जानवर को दोषी ठहराया जाता है पर अब नए खुलासे में यह पता चला है कि इंसान भी जानवरों को घातक बीमारियां दे रहे हैं जिनसे वो बेमौत मर रहे हैं।

इंसानों की आदतों और बेजा गतिविधियों के चलते जानवरों में भी फैल रहा कैंसर

न्यूयॉर्क (IANS) यह बात तो हम आप सालों से सुनते चले आ रहे हैं कि तमाम पालतू या जंगली जानवरों के कारण इंसानों में तमाम वायरस और बीमारियां फैल जाती हैं और वह काफी घातक भी होती हैं, पर अमेरिका के एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी में हुई एक हालिया रिसर्च में यह पता चला है कि इंसानों के कारण अब जंगली जानवरों को कैंसर हो रहा है। यह बात काफी चौंकाने वाली है लेकिन है सच। वैज्ञानिकों के मुताबिक पूरी दुनिया के महासागरों में तमाम तरह का रासायनिक प्रदूषण और कूड़ा करकट, परमाणु संयंत्रों से निकलने वाला रेडिएशन और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले इंसानो के तमाम काम जंगली जानवरों में कैंसर का कारण बन रहे हैं। नई रिसर्च के मुताबिक स्मोकिंग, खराब डाइट और गंदगी के कारण सिर्फ इंसान ही कैंसर का शिकार नहीं बन रहे, बल्कि इन सबसे ऐसा वातावरण बन रहा है, जो जानवरों को भी कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी दे रहा है।

 

धरती को अपने अनुकूल बनाने के चक्कर में बिगाड़ डाला पर्यावरण

जर्नल नेचर इकोलॉजी एंड इवोल्यूशन में छपी इस रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक तमाम तरह के कीटनाशकों का बढ़ता इस्तेमाल इंसानों के साथ साथ जानवरों पर भी भारी पड़ रहा है। हालांकि इन सब के पीछे पूरी दुनिया के इंसानो की गतिविधियां ही जिम्मेदार बताई गई हैं। इस रिसर्च से जुड़े प्रमुख शोधकर्ता डॉक्टर Tuul Seppके मुताबिक हम इंसानों ने इस धरती और पर्यावरण को अपने अनुकूल बनाने के लिए बहुत कुछ ऐसा कर डाला है, जिसके चलते इंसानी आबादी को भी गंभीर दुष्परिणाम झेलने पड़ रहे हैं, लेकिन इसके चलते जानवरों में कैंसर पनपने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ गई है जो उनके लिए काफी घातक है।

ऐरिजोना स्टेट यूनीवर्सिटी की इस रिसर्च टीम के एक और प्रमुख सदस्य Mathieu Giraudeau कहते हैं कि यूं तो कैंसर इस धरती की सभी प्रजातियों में पाया जाता है, लेकिन इंसानों की लाइफस्टाइल और तमाम औद्योगिक गतिविधियों के चलते कैंसर का प्रभाव पहले से बहुत ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में जंगली जानवर, जो भले ही शहरी आबादी से बहुत दूर रहते हैं फिर भी पर्यावरण में बदलाव और नेचुरल इकोसिस्टम मैं पैदा हुई खराबियों के चलते वो भी पहले से ज्यादा संख्या में कैंसर का शिकार बन रहे हैं, जो उनकी बेवक्त मौत का बड़ा कारण बन रहा है।


यह भी पढ़ें:

इस इंसान के खून ने बचाई 24 लाख बच्चों की जान, वजह सुनकर दिल हो जाएगा कुर्बान!
इस महिला को फूड से है इतना प्यार कि इन्हें ही पहनकर बन गई है इंटरनेट की सबसे बड़ी स्टार!
क्या है निपाह वायरस? क्या आपको भी इससे हो सकता है खतरा, फौरन जानिए

Posted By: Chandramohan Mishra