Jamshedpur: पिछले तीन-चार दिन के प्लीजेंट वेदर के बाद मंडे को फिर गर्मी ने अपना अहसास दिलाया. दिन में चटकती धूप के कारण लोगों को मार्केट में छांव तलाशते देखा गया. अचानक बढ़े टेंपरेचर की वजह से कोल्ड ड्रिंक शॉप्स पर भी लोगों की अच्छी-खासी भीड़ दिखी.

 2.3 डिग्री सेल्सियस बढ़ा मरकरी
सिटी में मंडे को मरकरी ने 2.5 डिग्री सेल्सियस का उछाल मारते हुए 35.5 डिग्री सेल्सियस का आंकड़ा क्रॉस किया। वहीं सिटी के मिनिमम टेम्प्रेचर में भी 1.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हुई। जहां संडे को सिटी का मिनिमम टेम्प्रेचर 25 डिग्री सेल्सियस था वहीं मंडे का मिनिमम टेम्प्रेचर 26.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वेदर डिपार्टमेंट का मानना है कि आने वाले दिनों में टेम्प्रेचर और भी बढऩे की पॉसिबिलिटी है।

Humidity ने छुड़ाए पसीने
हालांकि सिटी में मंडे को टेम्प्रेचर में 2.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हुई, लेकिन जिस चीज ने जमशेदपुरआइट्स को सबसे ज्यादा परेशान किया वो थी जानलेवा ह्यूमिडिटी। मंडे को सिटी में ह्यूमिडिटी ने 94 परसेंट का आंकड़ा छुआ। इस वजह लोगों का बहुत प्रॉब्लम हुई।

खानपान का रखें ख्याल
मौसम का मिजाज बदलते ही सिटी के डिफरेंट हॉस्पिटल्स में डायरिया के पेशेंट्स बढ़ गए हैं। एमजीएम हॉस्पिटल के डॉ। मतीन खान ने बताया कि इन दिनों गर्मी के चलते कई लोगों डायरिया के शिकार हो रहे हैं। बरसात के दिनों में बैक्टीरिया तेजी से बढ़ते हैं। अचानक वेदर चेंज हो जाने से लोग जल्दी बीमार पड़ जाते है। उन्होंने कहा कि ऐसे मौसम में खानपान का खास ख्याल रखना चाहिए। गरम और ताजा भोजन करने की कोशिश करनी चाहिए।

'ह्यूमिडिटी के बढऩे पर डायरिया होने के चांसेज बढ़ जाते हैं। खानपान को लेकर काफी कांशियस होना चाहिए.' 
-डॉ वीएस प्रसाद, गुरुनानक हॉस्पिटल, मानगो
'मंडे को तो टेम्प्रेचर और ह्यूमिडिटी ने हालत ही खराब कर दी। मेरा तो मन ही नहीं हो रहा था कि घर से कहीं भी निकलूं पर क्या करें भाई जॉब भी तो करनी है.'
अहमद खान, साकची
'मैं इस गर्मी में हेल्थ का खास ख्याल रखता हूं। पानी की बॉटल में ग्लूकोज मिलाकर अपने बैग में रख लेता हूं और बाहर की चीजों से तो सख्त परहेज करता हूं.'
-सुभाष, बिष्टुपुर

Report by: rajnish.tiwari@inext.co.in

Posted By: Inextlive