अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित एक डांस बार में अंधाधुंध गोलीबारी की गई। इस हमले में कई छात्रों की मौत हो गई जबकि घायलों को बचाने के लिए सैकड़ो लोगों ने अपना रक्त दान किया।

थाउजेंड ऑक्स, कैलिफ (रॉयटर्स)।  अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित थाउजेंड ऑक्स के वेस्टर्न-थीम्ड बार में गुरुवार की रात जमकर गोलाबारी की गई। इस गोलीबारी में वेंचुरा काउंटी शेरिफ के एसजीटी सहित 12 लोग मारे गए हैं जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। कहा जा रहा है कि मारे गए और घायलों में कई छात्र भी शामिल हैं, जिन्हें बचाने के लिए करीब 300 लोगों ने अपना रक्त दान किया है। कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने कहा कि 10 से 15 लोगों को घायलअवस्था में अस्पतालों में भर्ती कराया गया था और उनमें से एक को गोली लगी थी। गोलीबारी करने वाले की पहचान 29 वर्षीय एक्स-मरीन अफसर रॉन हेलस के रूप में हुई है। हालांकि इस हमले के बाद उसने खुद की भी गोलीमार कर हत्या कर ली।

पता नहीं चला हमले का कारण

लॉस एंजिल्स एफबीआई कार्यालय के प्रभारी सहायक निदेशक पॉल डेलकोर्ट ने कहा कि हमलावर के उद्देश्यों का पता नहीं चल पाया है लेकिन उसने हमले को अकेले ही अंजाम दिया था। डेलाकोर्ट ने कहा, 'हम जल्द ही अपने अनुमान से हमलावर के दिमाग को पढ़कर हमले के कारण का पता लगा लेंगे और यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि इस हमले का लिंक किसी आतंकी हमले से जुड़ा तो नहीं।' डेलाकोर्ट ने बताया कि बार में अचानक हमला किया गया था, वहां दर्जनों की संख्या में कॉलेज के छात्र मौजूद थे। उन्होंने कहा कि जिस बंदूक से हमला किया गया, वह काफी आधुनिक और घातक था। 

आज से ईरान पर लागू अमेरिकी प्रतिबंध, भारत पर भी पड़ेगा असर

अमेरिका : शरणार्थियों पर ट्रंप सख्त, कहा अगर लोगों ने किया पथराव तो सेना भी चलाएगी गोलियां

Posted By: Mukul Kumar