Patna: इस शहर को आखिर किसकी नजर लग गई. छोटी-सी बात का फसाना बना और एक स्टूडेंट की जान चली गई. अपना जीवन संवारने और भविष्य बनाने का सपना लिए पटना पहुंचा था राजेश पर लोकलाइट्स से हुए एक छोटे से विवाद ने उसके लिए मौत मुकरर्र कर दी.


हॉस्टल गेट पर ही गोली मार दी मंडे की रात राजेश को पटेल हॉस्टल के गेट पर ही गोली मार दी गई। रात में पीएमसीएच से उठी आग की लपटें मंगलवार को शहर के कई इलाकों को जलाती रही। भिखना पहाड़ी, खजांची रोड, लंगरटोली, अशोक राजपथ, पटना यूनिवर्सिटी, कारगिल चौक और बारीपथ इलाके में आगजनी और तोडफ़ोड़ होती रही। इस दौरान कई बाइक्स को आग के हवाले कर दिया गया। सुबह सात बजे से ही सड़क पर


स्टूडेंट्स अपने साथी की मौत का गम बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे। रात में किसी तरह पुलिस से लाश छीन कर पटेल हॉस्टल पहुंचे थे। देर रात तक सड़क पर ईट-पत्थर चलते रहे, आगजनी होती रही। मंगलवार को सुबह सात बजे से ही मोर्चा संभाल लिया था। हर हाल में हत्यारों की गिरफ्तारी, राजेश के घरवालों को नौकरी, 20 लाख रुपए का मुआवजा और अपनी सिक्योरिटी के लिए पुलिस पिकेट की मांग को लेकर सड़क पर उतर गए थे। भिखना पहाड़ी से निकाले स्टूडेंट्स तूफान की तरह बढऩे लगे। पटेल हॉस्टल के साथ कई अन्य हॉस्टल्स के स्टूडेंट्स हो लिए। पटना यूनिवर्सिटी में आगजनी, जमकर बवाल करने के बाद अशोक राजपथ पर टायर जलाए, किसी भी गाड़ी को चलने नहीं दिया। बाद में स्टूडेंट का जत्था कारगिल चौक पर भी एक्टिव हो गया। देखते-देखते उद्योग भवन तक दो बाइक्स को जला दिया। कारगिल चौक पर तो स्थिति उस समय बिगड़ गई, जब पब्लिक से भी स्टूडेंट्स भिड़ गए। ऑटो व पैदल जा रहे लोगों के साथ बदसलूकी की गई। पुलिस को यहां लाठियां चलानी पड़ गई। स्टूडेंट्स ने कई पुलिस वालों को भी पीट दिया।पांच घंटे तक होती रही पुलिस से मीटिंग

राजेश के शव को स्टूडेंट्स पटेल हॉस्टल से लेकर निकले। थोड़ी दूर घुमाने के बाद उसे भिखना पहाड़ी मोड़ पर रख दिया। इसके बाद शुरू हुई सीएम को बुलाने की मांग। डीएम एम सरवण, डीआईजी सुनील कुमार, सीनियर एसपी अमृत राज और कई सीनियर ऑफिसर स्टूडेंट्स से बात करते रहे। एक लाख रुपए देने, हत्यारों पर सख्त कार्रवाई, स्पीडी ट्रायल कराकर जल्द सजा दिलवाने की मांग थी। सिक्योरिटी पर तो प्रशासन तैयार था, स्टूडेंट्स सारी मांगे मानने को कह रहे थे। 11.30 से 3.10 तक  मीटिंग होती रही। बीच-बीच में स्टूडेंट्स नारेबाजी करते रहे, कभी कभी भगदड़ और आगजनी भी होती रही, मगर पुलिस ने खुद को संयमित रखा। डीआईजी सुनील कुमार और सीनियर एसपी अमृत राज लगातार अपने सीनियर ऑफिसर्स से बात करते रहे। आखिरकार स्टूडेंट ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए देने को तैयार हुए। पीएमसीएच में पांच डॉक्टर्स की टीम ने पोस्टमार्टम किया।ठप रहा बिजनेस, सहमे रहे पटनाइट्सस्टूडेंटस के आक्रोश ने शहर के एक बड़े एरिया का बिजनेस ठप कर दिया। करोड़ों का बिजनेस प्रभावित हुआ। सभी दुकानें या तो बंद करवा दी गईं या फिर दहशत से लोगों ने बंद कर दिया। गांधी मैदान के ईस्ट एरिया की दुकानें, बारीपथ से मुसल्लहपुर तक की दुकानें पूरी तरह बंद रही। इसके अलावा अशोक राजपथ का नजारा भी दिन भर वैसा ही रहा। भड़के स्टूडेंट्स के डर ने कफ्र्यू जैसा माहौल बना दिया था। सुनसान, सिर्फ पुलिस, मीडिया और स्टूडेंट ही दिख रहे थे।चेहरे पर डर का सायाभिखना पहाड़ी, अशोक राजपथ से गुजरने वाले भी भीड़ का माहौल भांपकर भागते नजर आए। स्टूडेंट्स किसी की भी सुनने को तैयार नहीं थे। पुलिस कोई रिस्क लेना नहीं चाहती थी। स्टूडेंट्स लोकलाइट्स को देखते ही आग बबूला हो रहे थे। कई आने-जाने वालों की पिटाई भी की। भारी संख्या में पुलिस बल सड़कों पर उतार दिये गये थे। दर्जन भर थानों की पुलिस और थानाध्यक्ष मंडे की रात से ही लगे थे। बारी पथ से आने वाली गाडिय़ों को पुलिस वाले लंगरटोली चौराहे से ही लौटाते रहें।

आक्रोश और दहशत के 24 घंटे8.15 बजे रात- पटेल हॉस्टल में लोकलाइट्स घुसे, मारपीट8.30 बजे - हॉस्टल आ रहे राजेश को गेट पर मार दी गोली9.45 बजे- बढ़ा बवाल, पथराव, गोलीबारी शुरू, आगजनी11.15 बजे- पुलिस से जबरदस्ती राजेश की डेडबॉडी कब्जे में लेकर भागे11.50 बजे - पहुंचे पटेल हॉस्टल 12. बजे  - होने लगा फिर पथराव, आगजनी 1 बजे- किसी तरह पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल किया7 बजे बजे सुबह- स्टूडेंट्स फिर से होने लगे तैयार7.15 बजे- फिर स्टूडेंट्स ने शुरू की आगजनी8.30 बजे- स्टूडेंट्स का जत्था भिखना पहाड़ी से आगे बढ़ा। रास्ते में कई जगह आगजनी, बवाल9.30 बजे- गांधी मैदान के पास बवाल, कारगिल चौक पर लाठीचार्ज11.15 बजे- अशोक राजपथ और पटना यूनिवर्सिटी में शुरू हुआ बवाल11.30 बजे- भिखना पहाड़ी मोड़ पर राजेश की डेडबॉडी रख प्रदर्शन शुरू2 बजे - डीएम, डीआईजी और सीनियर एसपी स्टूडेंट्स को समझाते रहे3.10 बजे- डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया4.15 बजे- डॉक्टर्स की टीम ने किया पोस्टमार्टम5  बजे- घर वाले डेडबॉडी लेकर बक्सर के लिए रवाना8 बजे- हॉस्टल के पास पुलिस की टीम जमी हुई थी

Posted By: Inextlive