फॉर्मूला-वन की रेस अब दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुकी है. सेशन की शुरुआत में 8 में से 6 रेस जीतकर रेड बुल के सेबेस्टियन वेटेल ने इन रेसेज में अपना दबदबा कायम किया था लेकिन पिछली दो रेसेज ब्रिटिश ग्रैंपि. और जर्मन ग्रैंपि. में दूसरे दिग्गज ड्राइवर्स ने कुछ सेकेंड्स से उन्हें पछाडक़र जतला दिया कि अब मुकाबला आसान नहीं.


इसी कड़ी में रविवार को होने वाली फॉर्मूला वन की अगली रेस हंगरी ग्रैंपि. के भी बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. जर्मन ग्रैंपि. में जहां मैक्लारेन के लेविस हैमिल्टन ने वेटेल को पीछे छोड़ा था तो वहीं इससे पहले ब्रिटिश ग्रैंप्रि. में फेरारी के फर्नांडो अलोंसो विनर रहे थे. वेटेल-वेबर: रंग लाएगी जोड़ी
इस रेस में रेड बुल के अच्छा परफॉर्मेंस करने की दो वजह हैं. पहली तो यह कि उसके दोनों ड्राइवर सेबेस्टियन वेटेल और मार्क वेबर की जोड़ी बेहतरीन फॉर्म में चल रही है, जबकि दूसरा यह कि पिछले साल सेबेस्टियन वेटेल यहां विनर रहे थे, जबकि वेबर ने तीसरा स्थान हासिल किया था. इस लिहाज से ये दोनों ही हंगरी में अपने पुराने परफॉर्मेंस को दोहराने की कोशिश करेंगे. शुक्रवार को प्रैक्टिस रेस में भी वेटेल ने अपना जलवा दिखाया और नंबर वन प्लेस पर रहे, जबकि उनके साथी मार्क वेबर को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा. वेटेल सबसे आगे


रेड बुल के वेटेल अभी भी ड्राइवर्स चैंपियनशिप में 216 प्वॉइंट्स के साथ सबसे आगे हैं. वो नंबर दो पर मौजूद अपनी ही टीम के मार्क वेबर (139 प्वॉइंट्स) से पूरे 77 प्वॉइंट्स की लीड पर हैं. तीसरे स्थान पर 134 प्वॉइंट्स के साथ मैक्लारेन के लेविस हैमिल्टन और पांचवें नंबर पर 130 प्वॉइंट्स हासिल करने वाले फेरारी के फर्नांडो अलोंसो हैैं. इनमें से किसी को भी वेटेल से आगे निकलने के लिए न सिर्फ कम से कम अगली 4 रेसेज जीतनी होंगी, बल्कि यह भी दुआ करनी होगी कि वेटेल इन चारों रेसेज में टॉप-5 में न आ सकें.

Posted By: Kushal Mishra