- तीन सूत्रीय मांगों को लेकर नौ दिन से जारी था आंदोलन

MAU (19 May, JNN):

मऊ-सराय अकिल संपर्क मार्ग में पीपे का पुल बनाने की मांग को लेकर नौ दिनों से अनशन कर रहे समाजसेवी अभिषेक द्विवेदी समेत उनके सहयोगियों ने डीएम चित्रकूट के आश्वासन पर मंगलवार को आंदोलन समाप्त कर दिया। डीएम नीलम अहलावत ने कहा कि नदी पर आरसीसी के पुल का निर्माण दो के बजाय एक साल में कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीपे के पुल के लिए वह शासन को पत्र लिखेंगी। तीसरी मांग पर उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में दस से पंद्रह नाव की व्यवस्था की जाएगी। जबकि अनशनकारियों ने दो स्टीमर उपलब्ध कराने की मांग की थी। शासन से या प्राइवेट कंपनियों के जरिए स्टीमर की व्यवस्था भी की जाएगी। इस मौके पर कमलेश सिंह पटेल, दिनेश सिंह, अंजनी त्रिपाठी, पीयूष शुक्ला, संतोष त्रिपाठी, मो। शहीद आदि मौजूद थे।

Posted By: Inextlive