फ्रांस के एक चर्चित बाजार में एक बंदूकधारी ने मंगलवार की शाम जमकर गोलीबारी की जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। कहा जा रहा है कि हमले को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया।


स्ट्रासबर्ग (एएफपी)। फ्रांस के स्ट्रासबर्ग में स्थित एक प्रसिद्ध क्रिसमस बाजार में एक व्यक्ति ने मंगलवार को जमकर गोलीबारी की, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है और करीब 12 लोग घायल हो गए हैं। इस हमले के बाद घटनास्थल पर सैकड़ों सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया है। फ्रांस के गृह मंत्री क्रिस्टोफ कास्टानेर ने बताया कि फरार हमलावर को पकड़ने के लिए शहर में पुलिस, सैनिक और हेलीकॉप्टर समेत करीब 350 लोग तैनात किये गए हैं। बता दें कि हमलावर ने शहर की सबसे व्यस्त बाजार में मंगलवार की शाम लगभग 8 बजे फायरिंग शुरू की, उस वक्त बाजार में कई लोग खरीदारी कर रहे थे।हमलावर के साथ मुठभेड़
पुलिस के सूत्रों ने बताया कि लोगों के बचाव के लिए आतंकवाद विरोधी की टीम ने संदिग्ध व्यक्ति पर गोलियां भी चलाईं, जिसमें वह घायल हुआ लेकिन किसी तरह वह मौके से फरार होने में कामयाब रहा। इस हमले के बाद घायल हुए सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। बता दें कि हमलावर के साथ हुई मुठभेड़ के बाद एक सैनिक भी घायल हो गया है। स्थानीय सुरक्षा सेवाओं ने एक बयान में कहा गया है कि हमलावर की पहचान कर ली गई है और उसे संदिग्ध चरमपंथियों की लिस्ट में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि हमलवार की उम्र करीब 29 साल है और उसे जल्द ही खोज लिया जायेगा।

भारी विरोध के बाद फ्रांस सरकार ने बदला फैसला, अब नहीं बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम

Posted By: Mukul Kumar