अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका हैदराबाद में आयोजित होने वाले ग्लोबल इकनॉमिक समिट में शामिल होने भारत आ रही हैं. इस दौरान वहां कई दिग्गज राजनेता मौजूद होंगे. इवांका के दौरे को ध्यान में रखते हुए कुछ खास भी इंतजाम किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक विदेशी फूलों से उनका स्वागत होगा. इसके अलावा हर डिश के लिए अलग शेफ की व्यवस्था है.


28 नवंबर को भारत आयेंगी इवांका अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका 28 नवंबर को हैदराबाद में ग्लोबल इकनॉमिक समिट में शामिल होने भारत आ रही हैं. इवांका से मुलाकात के लिए समिट में पीएम मोदी भी शामिल होंगे. इवांका के दौरे को मद्देनजर रखते हुए खास इंतजाम किए गए हैं. विदेशी फूलों से उनका स्वागत होगा और हर डिश के लिए अलग शेफ की वहां व्यवस्था होगी. इवांका की सुरक्षा की जिम्मेदारी सुरक्षा एजेंसियों को दी गयी है. चारमीनार पर खरीदारी इवांका खरीदारी के लिए चारमीनार के लाडबाजार भी जा सकती हैं. यह चूडिय़ों और दुल्हन के परिधानों के लिए मशहूर है. तेलंगाना के अधिकारियों के मुताबिक, वह ऐतिहासिक मक्का मस्जिद और चौमहल्ला पैलेस भी जा सकती हैं. हालांकि अमेरिकी अधिकारियों ने सुरक्षा को लेकर उनके दौरे के कार्यक्रम को गोपनीय रखा है.मिलकर करेंगे समावेशी विकास
इवांका ने वाशिंगटन में गुरुवार को कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से एक बार फिर मिलने का बेसब्री से इंतजार है. भारत और अमेरिका आर्थिक अवसरों को बढ़ाने और समावेशी विकास के लिए मिलकर काम करेंगे. उनके लिए सम्मेलन का मकसद विचारों के आदान-प्रदान, व्यापक नेटवर्क और उद्यमियों के सशक्तीकरण के लिए खुला और सहयोगी माहौल तैयार करना है.

Posted By: Prabha Punj Mishra