हैदराबाद की कंपनी का सर्वे हुआ फेल

- अतिक्रमण व जाम से मुक्ति दिलाने के लिए पटरी व्यवसायियों को दो-दो वर्ग मीटर मिलनी है जगह

- नगर निगम में अब तक 13133 पटरी व्यवसायियों का किया रजिस्ट्रेशन, नगर निगम की बढ़ी मुश्किलें

GORAKHPUR: पटरी व्यवसायी को सुव्यवस्थित करने के लिए नगर निगम ने पिछले वर्ष हैदराबाद की कंपनी स्काई लैब से सर्वे कराया। सर्वे में महानगर के विभिन्न क्षेत्रों से फुटपाथ पर व्यापार करने वाले 7757 लोगों को चिह्नित किया गया था, लेकिन करीब 13 हजार पटरी व्यवसायियों ने नगर निगम में रजिस्ट्रेशन कराया है। रजिस्ट्रेशन की संख्या एवं सर्वे की रिपोर्ट में बड़ा अंतर है। अंतर बता रहा है कि कंपनी ने ईमानदारी से पटरी व्यवसायियों का सर्वे नहीं किया था। दूसरी तरफ, सभी पटरी व्यवसायियों को दो-दो वर्ग मीटर जगह देना नगर निगम के लिए मुमकिन नहीं है।

नगर निगम ने 16 स्थान किए चिह्नित

सिटी में अतिक्रमण और जाम समस्या दूर करने के लिए नगर निगम पटरी व्यवसायियों को व्यवस्थित करने की योजना बनाई है। पटरी व्यवसायियों को रजिस्ट्रेशन कराने के बाद नगर निगम उन्हें दो वर्ग मीटर जगह देगा जहां पर वे दुकान लगाते हैं, ताकि उनका रोजगार प्रभावित न हो। इसके लिए निगम अपनी खाली जमीन को चिन्हित कर रहा है। फिलहाल 16 स्थान चिह्नित किए गए हैं। वहीं, पिछले वर्ष हुए सर्वे एवं रजिस्ट्रेशन की संख्या का अंतर नगर निगम की परेशानी बढ़ाएगा। शहर में 13 हजार पटरी व्यवसायियों को बसाने के लिए निगम के पास पर्याप्त जगह नहीं है। चर्चा है कि बहुत से ऐसे लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है जो असल में पटरी व्यवसायी नहीं हैं। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश सिंह ने बताया कि पटरी के किनारे जगह चिन्हित करने के लिए कर अधीक्षकों एवं अवर अभियंताओं को जिम्मेदारी दी गई है। सभी पटरी व्यवसायियों को अलग-अलग हिस्सों में जगह दी जाएगी।

Posted By: Inextlive