'Saheb Biwi Aur Gangster Returns’ actor talks about his back injury comeback films and co-stars on the sets...


जिम्मी शेरगिल को इस इंडस्ट्री में एक डिकेड से भी ज्यादा का वक्त हो चुका है और उनका मानना है कि फिलहाल उनके करियर का यह सबसे अच्छा दौर चल रहा है। इस बातचीत के दौरान उन्होंने हमसे शेयर की सैफ अली खान और तिग्मांशू धूलिया के साथ उनकी इक्वेशन और बताया कि क्यों वह इतने चूजी हो गए हैंहाल के कुछ वक्त में आपके करियर के हाई और लो प्वॉइंट्स क्या रहे?


दो साल पहले मैं काफी बीमार हो गया था और एक साल से भी ज्यादा के लिए काम से दूर हो गया था। मेरी गर्दन और स्पाइन में काफी तकलीफ थी। जब मैंने इस प्रॉब्लम से रिकवर किया तब जाकर स्पेशल 26 और साहेब बीवी और गैंगस्टर रिर्टन्स साइन की। साथ ही साथ मैंने अपनी पंजाबी मूवीज भी पूरी की। मैंने डिसाइड कर लिया था कि मैं कुछ खास लोगों के साथ ही काम करूंगा। कैमियो रोल्स से भी मैंने तौबा कर ली है। मुझे अपनी हेल्थ को लेकर भी काफी केयरफुल रहना होगा क्योंकि इसकी वजह से मैंने काफी प्रॉब्लम्स फेस की हैं। आपने अपनी बीमारी का सामना कैसे किया?

मैं शायद कुछ ज्यादा ही हार्ड वर्क कर रहा था। यहां तक कि मैं अपने हनीमून के लिए भी वक्त नहीं निकाल पाया। मैं एक वक्त पर सिर्फ एक ही मूवी करना चाहता था पर उसी दौरान मुझे कुछ ऐसी मूवीज ऑफर की गईं जिन्हें मैं ना नहीं कह सकता था। तब मेरी वाइफ ने मुझसे कहा कि मैं खुद को आग में झोंक रहा हूं। उसका कहना गलत नहीं था क्योंकि डॉक्टर्स ने भी मुझे स्ट्रेस कम लेने की एडवाइस दी थी। फिर मैंने डिसाइड किया कि मैं काम से ब्रेक लूंगा और इसके चलते मैंने कई लोगों को उनका साइनिंग अमाउंट भी वापस कर दिया। हालांकि अब मुझे लगता है कि मुझे इतना लंबा ब्रेक नहीं लेना चाहिए था। आपको उदय चोपड़ा और जुगल हंसराज के साथ लॉन्च किया गया था पर आप ही अकेले हैं जो अभी तक इस रेस का हिस्सा बने हुए हैं?

बात जहां तक उदय और जुगल की है तो वे हमेशा से ही अपने काम को लेकर काफी चूजी रहे हैं। अगर उदय चाहे तो अपने प्रोडक्शन हाउस से बाहर जाकर भी दिन रात काम कर सकता है, मुझे पता है कि उसको कई अच्छे ऑफर्स मिलते रहते हैं पर वह अपने काम को लेकर काफी पर्टिकुलर है। जुगी के माइंड में हमेशा से ही एक चीज थी कि उसे मूवीज डायरेक्ट करनी हैं। अगर आप मेरी बात करें तो मैं इस इंडस्ट्री का नहीं था और यहां पहुंचने के लिए मुझे खुद ही अपनी जगह बनानी थी। एक डायरेक्टर के तौर पर तिग्मांशू धूलिया कैसे हैं? मैंने उनके साथ हासिल में काम किया था और फिर हमने चरस में भी साथ काम किया। हम हमेशा से ही अच्छे फ्रेंड्स रहे हैं हालांकि पिछले 6 सालों से हमने साथ काम नहीं किया। पर हम एक दूसरे से मिलते जरूर रहते थे। फिर एक दिन उन्होंने मुझे साहेब बीवी और गैंगस्टर ऑफर की, उस वक्त मैं कनाडा में था। जब मैं इंडिया वापस आया तब मैंने भी इसके लिए हामी भर दी। साहेब बीवी और गैंगस्टर रिर्टन्स का रोल थोड़ा टफ था क्योंकि पूरी फिल्म के दौरान मेरे कैरेक्टर को व्हीलचेयर पर रहना था और ऐसे में आपकी एक्टिंग स्किल्स का सही टेस्ट होता है, उम्मीद करता हंू लोगों को मेरा काम पसंद आएगा। मैंने आजतक कई डायरेक्टर्स के साथ काम किया है पर तिग्मांशु अकेले ऐसे इंसान हैं जिन्होंने दोस्ती निभाई है। उन्होंने मुझे उस वक्त लीड रोल ऑफर किया जब लोग इसे करने की हिम्मत भी नहीं करते। इरफान के साथ फिर से काम करके कैसा लगा?
हमने हासिल और चरस में साथ काम किया है। जब साहेब बीवी और गैंगस्टर रिलीज हुई थी तो मैंने सबको बताया था कि वह मेरे फेवरिट एक्टर हैं और जब बात परफॉर्मेंस की आती है तो उनका कोई जवाब नहीं होता। तब तिग्मांशू ने मुझे बताया कि हमारी अगली फिल्म में इरफान  गैंगस्टर का रोल प्ले करेंगे। मैं उनके साथ एक्टिंग करने को लेकर काफी एक्साइटेड था। क्या आप हमे सैफ अली खान के साथ अपनी अगली फिल्म के बारे में कुछ बता सकते हैं?
मैं सैफ के साथ हम तुम और एक्लव्य में काम कर चुका हूं पर उनके साथ बॉडिंग करने का वक्त मुझे कभी नहीं मिला पर वह कमी मैंने इस फिल्म के दौरान पूरी कर ली। हमने लखनऊ में एक महीने तक इस फिल्म की शूटिंग की और इस दौरान हम साथ बैठे और काफी बातें कीं। मैं कह सकता हूं कि काफी वक्त के बाद किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान मुझे इतना मजा आया और यह सब उनके अमेजिंग सेंस ऑफ ह्यूमर के चलते हो सका। हो सकता है कि उनसे मिलने से पहले आपके माइंड में कई बातें चल रही हों पर जब आप उनसे मिलते हैं तो सब कुछ भूल जाते हैं और सिर्फ हंसते रहते हैं।

Posted By: Inextlive